21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology Tips: Mulank 2: बुद्धि और चातुर्य से जाने जाते हैं मूलांक 2 के लोग, इन क्षेत्रों में बना सकते हैं कॅरियर

इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लोग विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते। भोपाल की एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बता रही हैं मूलांक 2 के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 18, 2023

numerology_tips_for_mulank_two.jpg

अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के लोगमन के धनी होते हैं। ये लोग बौद्धिक कार्यों में ज्यादा सफल रहते हैं। इन्हें इनके बुद्धि चातुर्य से ही जाना जाता है। अपने इस गुण की वजह से मूलांक 2 के लोग दूसरों से ज्यादा सम्मान पाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लोग विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते। भोपाल की एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बता रही हैं मूलांक 2 के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...

इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता
अच्छी छवि और मृदु-भाषी होने के कारण इनमें राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं। वहीं जिन लोगों का कर्मक्षेत्र रचनात्मकता से जुड़ा है, वे प्रसिद्धि हासिल करने में सक्षम होते हैं। इन लोगों को संगीत, गायन, लेखन, कला आदि क्षेत्रों में कॅरियर बनान से सफलता हासिल होती है।

ये भी पढ़ें: Numerology Tips: अंक 2 के लोग भूलकर भी न करें ये गलतियां, ऐसे सुधारें अपनी कमियां

ये भी पढ़ें: Astrology Tips To Please Lord Ganesha: बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय, नौकरी, बिजनेस या फिर कुछ और बनने लगेगा हर काम

आत्मविश्वास की कमी
हालांकि मूलांक 2 के कुछ लोगों में आत्मविश्वास की कमी देखी जा सकती है। ये लोग जरूरत पडऩे पर तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं। न ही ये जल्दी से अपनी बात कह पाते हैं।

बचत करने में होते हैं माहिर
मूलांक 2 के लोग बचत करने में भी माहिर होते हैं। सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि, व्यापार में भी इस अंक के लोग खूब नाम कमाते हैं।

बदलता रहता है स्वभाव
मूलांक 2 की एक कमी होती है कि इनका स्वभाव बदलता रहता है। इनके अंदर कई बार एकाग्रता की भी कमी देखी जाती है।

शुभ दिन
मूलांक 2 वाले लोगों के लिए 2, 11, 20, 29 तारीख अत्यधिक शुभ साबित होती है। यदि भविष्य के लिए कोई बड़ा कदम उठाना चाहते हैं, तो इन्हीं तिथियों में काम करने से सफलता हासिल होगी।