23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moonga Ratna Ke Niyam: इन राशि वालों को मूंगा रत्न बना देता है कंगाल या धनवान

मूंगा मंगल का अत्यंत शक्तिशाली रत्न है। सही कुंडली, सही प्रकार और सही विधि से पहनने पर यह जीवन में ऊर्जा, साहस और सुरक्षा देता है, लेकिन बिना सलाह इसका प्रयोग नुकसानदायक हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Red Coral Gemstone Benefits

Red Coral Gemstone Benefits : लाल मूंगा किसे पहनना चाहिए (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, साहस, पराक्रम और शक्ति का ग्रह माना जाता है। जितना ताकतवर मंगल होता है, उतना ही प्रभावशाली उसका रत्न मूंगा (Red Coral) भी होता है। यदि मूंगा किसी व्यक्ति को सूट कर जाए तो जीवन में आत्मविश्वास और ताकत भर देता है, लेकिन अगर यह अनुकूल न हो तो दुर्घटना, विवाद और क्रोध बढ़ा सकता है।

मंगल का रत्न मूंगा ही क्यों?

मंगल ग्रह को 75% अग्नि और 25% जल तत्व से बना माना जाता है। मूंगा भी जल से प्राप्त होता है और उसमें अग्नि व जल दोनों तत्व मौजूद रहते हैं। इसी कारण मूंगा मंगल का प्रतिनिधि रत्न माना जाता है।

लाल और सिंदूरी मूंगा में अंतर

  • लाल मूंगा (Italian Coral): गहरे लाल रंग का, उग्र स्वभाव का होता है। यह कमजोर मंगल को शक्ति देता है।
  • सिंदूरी/नारंगी मूंगा (Desi Coral): सौम्य होता है, मंगल की नकारात्मकता को शांत करता है।

मूंगा पहनने के फायदे

अगर मूंगा अनुकूल हो तो—

  • साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है
  • रक्त व त्वचा रोगों में लाभ
  • महिलाओं की गायनिक समस्याओं में सुधार
  • टेक्नोलॉजी, डिफेंस और फोर्स से जुड़े क्षेत्रों में सफलता
  • मंगल दोष से राहत

गलत तरीके से पहनने पर नुकसान

बिना सलाह मूंगा पहनने से—

  • दुर्घटना या चोट
  • सर्जरी की स्थिति
  • मुकदमेबाजी व विवाद
  • रिश्तों में तनाव
  • अत्यधिक क्रोध और उग्र स्वभाव

मूंगा धारण करने की सही विधि

  • तांबे या सोने की अंगूठी में
  • दाहिने हाथ की अनामिका में
  • मंगलवार को प्रातः या दोपहर
  • गंगाजल में 30 मिनट शुद्ध कर
  • हनुमान जी या इष्ट देव को अर्पित कर पहनें

मूंगे के साथ हीरा, पन्ना या नीलम न पहनें।

किन लग्न वालों के लिए शुभ?

  • शुभ: मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन
  • अशुभ: वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला
  • विशेष स्थिति में: मकर और कुंभ

सर्जरी और मंगल का संबंध

ज्योतिष में सर्जरी के कारक ग्रह मंगल और केतु माने जाते हैं। मंगलवार को की गई सर्जरी के सफल होने की संभावना अधिक मानी जाती है।