30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके साथ हो रहा है ऐसा तो समझ लें चल रही है शनि की महादशा, तुरंत करें ये उपाय

shani mahadasha daily life symptoms and remedies to improve life: पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आप कैसे पहचान सकते हैं कि आप पर शनि की महादशा चल रही है या नहीं... भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा का कहना है कि 'शनि की महादशा' जब शुरू होती है, तो हमें दैनिक जीवन में इसके संकेत मिलने लगते हैं। इन संकेतों को पहचान कर आप भी जान सकते हैं कि आपको शनि की महादशा चल रही है.

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 19, 2023

shani_ki_mahadasha_symptoms_in_daily_life_try_these_remedies.jpg

shani mahadasha daily life symptoms and remedies to improve life: हिन्दु धर्म में शनि देव को न्याय और कर्म का फलदाता माना जाता है। जब भी वह अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं, अपनी चाल बदलते हैं, उदय या अस्त होते हैं, तो मनुष्य जीवन पर इसका गहरा असर होता है। राशि परिवर्तन के बाद एक समय ऐसा भी आता है, जब वे ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं। शनि जब भी किसी राशि में ज्यादा प्रभावी होते हैं, तो यह स्थिति शनि की महादशा कहलाती है। जिस व्यक्ति पर भी शनि की महादशा चलती है, उसे अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आप कैसे पहचान सकते हैं कि आप पर शनि की महादशा चल रही है या नहीं... भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा का कहना है कि 'शनि की महादशा' जब शुरू होती है, तो हमें दैनिक जीवन में इसके संकेत मिलने लगते हैं। इन संकेतों को पहचान कर आप भी जान सकते हैं कि आपको शनि की महादशा चल रही है...

जब लग जाए नशे की लत
किसी भी चीज की जब लत लग जाए, तो यह नशा कहलाती है। शौक से किसी चीज का कभी-कभी इस्तेमाल नशा नहीं कहलाता। लेकिन उसका एडिक्ट होना, उसके बिना नहीं रह पाना नशा है। खास तौर पर बुरी चीजों का नशा आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता। तो यदि आपको अचानक किसी बुरी चीज की लत लग जाए, तो समझ लें कि आप पर शनि की महादशा चल रही है। ऐसा होने पर आपको कुछ ज्योतिष उपाय आजमाने चाहिएं।

कीमती सामान चोरी हो जाए
अगर अचानक आपका कोई कीमती सामान चोरी हो जाए या फिर टूट जाए, जिससे आपको बड़ा नुकसान हो जाए। यदि ऐसा आपके साथ बार-बार हो रहा है, तो समझ लें कि आप पर शनि की महादाशा चल रही है।

अचानक कोई अनहोनी हो जाए
यदि आपके घर या दुकान में अचानक कोई अनहोनी या अप्रिय घटना हो जाए, जैसे चोरी होना, आग लगना आदि, तो यह भी शनि की महादशा की ओर इशारा करती है। इसके अलावा घर के किसी हिस्से का टूटना, घर की दीवारों पर अचानक दरारें आना भी शनि की महादशा का ही संकेत है।

शनि की महादशा के लिए करें ये उपाय
- यदि शनि की महादशा में बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह से कोई सा भी रत्न धारण न करें। यदि किसी व्यक्ति पर शनि की महादशा चल रही है, तो ऐसे में उस व्यक्ति को नशे, व्यसन, गलत आचरण से दूर रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को कभी भी महिलाओं, बुजुर्गों, असहाय और मेहनत-मजदूरी करने वाले लोगों को अपमान नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो शनि देव के कठोर दंड पाते हैं। इन ज्योतिष उपायों को करने से शनि की महादशा के अशुभ प्रभाव कम होते हैं...

- अगर आप पहचान चुके हैं कि आप पर शनि की महादशा चल रही है, तो ध्यान दें शनि की महादशा 19 साल तक चलती है। इस अवधि में शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। यह चौमुखी होना चाहिए।
- फिर पेड़ की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें।
- इसके बाद शनि मंत्र का जाप करें।
- इस दिन किसी जरूरतमंद को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें।

करियर में तरक्की के लिए करें ये उपाय
- शनि की महादशा में करियर भी प्रभावित होता है। ऐसे में करियर में तरक्की के लिए शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।
- शाम के समय उसी पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक लोहे की कटोरी में रखकर जलाएं। वहीं खड़े होकर शनि चालीसा का पाठ करें। किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं और सात्विक रहें।

ये भी पढ़ें:Vastu Tips: नए घर में प्रवेश करते ही दिख जाए छिपकली तो डरकर चीखें नहीं, खुशी से उछल जाएं, क्योंकि...