
Shani Movement Astrology: शनि की बदली चाल से अगले 4 महीने देश दुनिया पर बड़ा असर पड़ेगा
Shani Movement Astrology: पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार सौर मंडल में धीमी गति से चलने वाले शनि ग्रह (सैटर्न) अपनी ही कुंभ राशि में उल्टी चाल छोड़कर मार्गी (डाइरेक्ट मूव) हो गए हैं।
अपनी मार्गी यानी सीधी चाल से शनि ग्रह 25 मार्च 2025 (मतांतर से 30 मार्च, 2025) तक विभिन्न राशियों, प्रदेशों और देश-दुनिया को ज्योतिषीय दृष्टि से प्रभावित करेंगे। इस तरह करीब 4 महीने यानी 130 दिन शनि मार्गी का विशेष प्रभाव नजर आएगा। आइये जानते हैं शनि मार्गी के प्रभाव की मुख्य बातें ..
Shani Margi 2024 Effect: पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार शनि ग्रह नौकरी, सेवा कार्य, न्याय, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कारक हैं, अत: शनि मार्गी अवस्था शुरू होने के बाद से 25 मार्च, 2025 के बीच तक शनि की इस चाल से युवाओं के लिए सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी/ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इसके अलावा इस समय प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव भी बढ़ेगा। साथ ही इस अवधि में न्याय पालिका की प्रतिष्ठा और सम्मान में भी वृद्धि होगी।
Shani Margi 2024 Effect On Assembly Election: मार्गी शनि देश की राजनीति शासन प्रशासन पर भी बड़ा असर डालेंगे। कुंभ राशि में शनि की सीधी चाल के प्रभाव से महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। मध्यप्रदेश के मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव और सरकार के लिए यह समय अनुकूल है।
ये भी पढ़ेंः
पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार शनि मार्गी होकर मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, धनु राशि वालों को यश-प्रतिष्ठा, धन लाभ कराएंगे। हालांकि शनि की यह चाल देश दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं को भी बढ़ा सकती है।
मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, धनु: श्रेष्ठतम
सिंह, वृश्चिक, मकर: श्रेष्ठतर
कर्क, कुंभ: श्रेष्ठ
मीन: संतोषप्रद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह तेल, ऊन (वूलन), उड़द की दाल, कंबल, काली मिर्च, लोहा, सरसों, बाल (हेयर), लौंग, राई, काला नमक, वाहन (दुपहिया, कार, टैक्सी) पर आधिपत्य रखते हैं। इन सबसे जुड़े व्यापार-व्यवसाय 25 मार्च 2025 तक अच्छे चलेंगे।
ये भी पढ़ेंः
खाद्य तेलों में आरंभ में तेजी, दाल-दलहन में शुरुआत में विशेषकर 24 नवंबर से 13 दिसंबर तक तेजी फिर मंदी आ सकती है। इसके अलावा कपास (रूई) में तेजी-मंदी का दौर चलता रहेगा, शनि मार्गी अवधि में सोने चांदी में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा ।
इसके अलावा प्रदेशों में विशेषकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार में प्राकृतिक आपदा आने की आशंका बनी रहेगी। हालांकि इस अवधि में भारत का विश्व में सम्मान बढ़ेगा, लेकिन इस दौर में विश्वयुद्ध की आशंका भी बनी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः
नोटः एस्ट्रोलॉजर अजहर हाशमी का कहना है कि परमात्मा की कोई सीमा नहीं होती, वह असीम है। यहां ज्योतिष से बस एक आंकलन किया गया है, लेकिन प्रभु की इच्छा ही सर्वोपरि है। इधर, www.patrika.com भी इन आंकलनों को लेकर कोई दावा नहीं करता है।
संबंधित विषय:
Updated on:
18 Nov 2024 08:06 am
Published on:
17 Nov 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
