18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 37 दिन में 3 राशियों के लोग खरीदेंगे नया घर, गाड़ी, शुक्र की कृपा से बढ़ेगा बैंक बैलेंस भी

Shukra gochar these 3 people luck will shine as sun live beautiful life: इन लोगों के जीवन में जहां लव-रोमांस के पल आएंगे, वहीं वैभव के कारक शुक्र इनका करियर भी चमकाएंगे, नौकरी करने वालों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट, ऑफिसर्स से मधुर संबंध स्थापित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जानें कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां, जिन्हें मिलने वाला है कार, बंगला और सब कुछ...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jun 01, 2023

shukra_gochar_se_chamkegi_in_teen_rashiyon_ke_logon_ki_kismat.jpg

,,

Shukra gochar these 3 people luck will shine as sun live beautiful life: 30 मई को सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, प्रेम के कारक ग्रह शुक्र ने अपनी राशि बदलते हुए चंद्रमा की राशि और जल राशि कर्क में प्रवेश कर लिया है। किसी भी ग्रह का राशि बदलना ग्रह का गोचर करना कहलाता है। शुक्र इस राशि में अगले 37 दिन तक रहेंगे। वे 7 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में ही गोचर करेंगे। शुक्र का यह गोचर अगले 37 दिन तक कुछ राशियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इन राशियों के लोगों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत 30 जून से ही हो चुकी है। इन लोगों के जीवन में जहां लव-रोमांस के पल आएंगे, वहीं वैभव के कारक शुक्र इनका करियर भी चमकाएंगे, नौकरी करने वालों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट, ऑफिसर्स से मधुर संबंध स्थापित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जानें कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां, जिन्हें मिलने वाला है कार, बंगला और सबकुछ...

मेष
मेष राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर के अगले 37 दिन बेहद शुभ रहने वाले हैं। इन लोगों को नया घर-गाड़ी, जीवन में सुख-सुविधाएं मिलेंगी। इन्हें मेहनत का फल मिलेगा। दोस्तों से लाभ मिलेगा। इनका करियर अच्छा रहेगा। लव-लाइफ, मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा।

करें ये उपाय- आपके लिए घर के मंदिर में कपूर जलाना बेहद शुभ रहेगा।

मिथुन
शुक्र गोचर के अगले 37 दिन मिथुन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं। इन राशियों के लोगों को अचानक धन लाभ होगा। इससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इनकी आय में इजाफा होगा। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट होने के योग हैं। बिजनेस करने वालों को भी इस अवधि में लाभ होगा। संतान सुख के योग भी बन रहे हैं।

करें ये उपाय- मंदिर में प्रतिदिन गाय के घी का दीपक जलाएं, इससे लाभ होगा।

मीन
शुक्र गोचर के 37 दिन मीन राशि के लोगों के जीवन में खुशियां लाएंगे। इनके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। तरक्की के योग बन रहे हैं, आय बढ़ेगी। अचानक धन लाभ के योग भी हैं। अपनी बुद्धि के दम पर पैसा कमाएंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी। पार्टनर के साथ बेहतरीन समय बिताएंगे।

करें ये उपाय- मां की सेवा करें, इससे परिवार में प्रेम बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: Weather forecast after Venus-Mars Cunjunction खतरनाक हैं आने वाले कुछ घंटे, बुध, शुक्र-मंगल चल रहे हैं अजीब चाल