5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashth Laxmi Yog 2023 बनने जा रहा है अष्टलक्ष्मी राजयोग, इस योग में बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, इन राशियों को होगा मुनाफा ही मुनाफा

Shukra Gochar/Ashth Laxmi Yoga : ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक पंचांग के मुताबिक 22 मार्च 2023 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में इस ग्रह के परिवर्तन से अष्टलक्ष्मी महायोग बनेगा। यह योग सबसे ज्यादा तीन राशियों को प्रभावित करेगा। इन तीन राशियों को इस दौरान भाग्योदय होगा और आर्थिक लाभ दिलाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 15, 2023

ashtlaxmi_rajyog.jpg

Shukra Gochar/Ashth Laxmi Yoga : हिंदू पंचांग के मुताबिक किसी न किसी अवधि में ग्रह-नक्षत्र अपनी राशि और चाल में परिवर्तन करते हैं। जिसका असर हमारे दैनिक जीवन पर भी दिखाई देता है। ग्रहों की बदलती स्थिति कभी हमें शुभ परिणाम देने वाली होती है, तो कभी अशुभ परिणाम देती है। इसका कारण होता है इनके गोचर या चाल में परिवर्तन से बनने वाले योग। ऐसा ही एक खास योग है अष्टलक्ष्मी योग। माना जाता है कि इस योग के दौरान मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इस बार यह योग फिर बनने जा रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक पंचांग के मुताबिक 22 मार्च 2023 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में इस ग्रह के परिवर्तन से अष्टलक्ष्मी महायोग बनेगा। यह योग सबसे ज्यादा तीन राशियों को प्रभावित करेगा। इन तीन राशियों को इस दौरान भाग्योदय होगा और आर्थिक लाभ दिलाएगा।

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2023 : शुक्र गोचर से बनने वाला है मालव्य राजयोग, इन राशियों को मिलने वाला है बेशुमार पैसा
ये भी पढ़ें: क्या है सप्तपुरी तीर्थ यात्रा, देश के ये सात शहर दिलाते हैं जन्म-कर्म से मुक्ति यानी मोक्ष
ये भी पढ़ें:वास्तु के ये उपाय पूरा करेंगे आपका विदेश जाने का सपना, बनेंगे विदेश में बिजनेस विस्तार के योग

इन राशियों को मिलने वाली हैं खुशियां Shukra Gochar/Ashth Laxmi Yoga

कुंभ राशि Shukra Gochar/Ashth Laxmi Yoga
कुंभ राशि वालों को इस अष्टलक्ष्मी योग की अवधि में धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे। इस राशि के लोगों की आय के स्रोत बनेंगे। आप कोई भी कार्य करें, इस दौरान आपको सफलता मिलेगी।

मीन राशि Shukra Gochar/Ashth Laxmi Yoga
मीन राशि के लोगों के लिए भी यह योग शुभ संयोग लेकर आएगा। इस अष्टलक्ष्मी योग की अवधि में भाग्य आपका साथ देगा। जो लोग विवाह के लिए साथी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिलेगी।

मकर राशि Shukra Gochar/Ashth Laxmi Yoga
मकर राशि के लोगों को इस दौरान उन्नति के योग हैं। बिजनेस से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा। इन लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं।