1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्र को खुश करने के लिए ये हैं मंत्र और उपाय , घर में सुख समृद्धि के लिए करें जाप

Kab Hoga Shukra Gochar : शुक्र ग्रह को सुख, समृद्धि, प्रेम और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है। जब शुक्र प्रसन्न होता है, तो व्यक्ति को आरामदायक जीवन, सौभाग्य और रिश्तों में मिठास प्राप्त होती है। 28 जनवरी 2025 को शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे, जो सभी 12 राशियों की जीवनशैली और भौतिक जीवन पर असर डालेगा।

2 min read
Google source verification
Kab Hoga Shukra Gochar

Kab Hoga Shukra Gochar

Kab Hoga Shukra Gochar : प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार गुरु की राशि मीन में शुक्र का राशि परिवर्तन 28 जनवरी 2025 मंगलवार को सुबह 07:12 बजे होगा। इस शुक्र गोचर 2025 का सभी 12 राशियों की जीवनशैली, रिश्तों और भौतिक सुख-सुविधाओं पर असर पड़ेगा। आइये जानते हैं इस समय शुक्र के शुभ फल बढ़ाने के लिए क्या उपाय करें ..

Kab Hoga Shukra Gochar : राशि अनुसार शुक्र के उपाय

मेष राशि : रोज 108 बार ॐ शुं शुक्राय नमः बीज मंत्र का जाप करें।

वृषभ राशिः रोज 108 बार ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जाप शुभ फल को बढ़ा देगा।

मिथुन राशिः शुक्र गायत्री मंत्र ॐ अश्वध्वजाय विद्महे धनुर हस्ताय धीमहि तन्नो शुक्रः प्रचोदयात का नियमित जाप करें।

कर्क राशिः इस समय शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने और आशीर्वाद पाने के लिए हल्के, सुगंधित फूलों की महक वाले अच्छे परफ्यूम का उपयोग करें।

सिंह राशिः शुक्र ग्रह को मजबूत करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए अपने दैनिक जीवन में क्रीम, मॉइश्चराइजर और लोशन का उपयोग शुरू करें।

यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 19 To 25 January: वृषभ, मिथुन समेत 5 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया वीक, कमाई और उन्नति के खोलेगा द्वार

कन्या राशिः शुक्र को प्रसन्न करने के लिए हर सुबह लॉफ्टर योग करें।

तुला राशिः शुक्र की कृपा के लिए मीठे पीले चावल बनाकर जरूरतमंद लोगों में बांटें।

वृश्चिक राशिः शुक्र की ऊर्जा को अधिक सकारात्मक बनाने के लिए घर और ऑफिस में एक शुक्र यंत्र स्थापित करें।

धनु राशिः शुक्र की कृपा के लिए हर शुक्रवार को नजदीकी मंदिर, विश्वविद्यालय, या किसी एनजीओ में शहद का दान करें।

मकर राशिः शुक्रवार के दिन जरूरतमंदों को जितना संभव हो सके गुड़ दान करें।

कुंभ राशिः शुक्र के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए रोज सुबह अपनी जीभ पर केसर लगाएं।

यह भी पढ़ें : Mauni Amavasya Shubh Yog 2025: मौनी अमावस्या पर बन रहा ये शुभ संयोग, जानें पूजा का विधि और शुभ समय

मीन राशिः शुक्र के आशीर्वाद को अपने जीवन में बनाए रखने के लिए अपने घर में शुक्र यंत्र स्थापित करें।