7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Horoscope 19 To 25 January: वृषभ, मिथुन समेत 5 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया वीक, कमाई और उन्नति के खोलेगा द्वार

Weekly Horoscope 19 To 25 January 2025: नव वर्ष 2025 का नया सप्ताह आपके लिए खुशियां ला रहा है या मुश्किल, करियर और आमदनी का क्या हाल रहेगा, ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से इन सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या राशि (saptahik rashifal)

6 min read
Google source verification
Weekly Horoscope 19 To 25 January 2025

Weekly Horoscope 19 To 25 January 2025

Weekly Horoscope 19 To 25 January 2025: नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह 21 जनवरी को मंगल राशि परिवर्तन होगा तो 24 जनवरी को बुध गोचर और 28 जनवरी को शुक्र गोचर। इन सभी ग्रहों के गोचर का सभी राशियों पर असर पड़ेगा, ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) मेष से कन्या में जानिए कैसे रहेंगे आपके लिए अगले 7 दिन (Saptahik Rashifal Prediction)

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार नए सप्ताह में मेष राशि के लोगों को अपने काम में सावधानी रखनी होगी। जल्दबाजी या लापरवाही में काम न करें वर्ना बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में काम दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचें। कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में अपने विरोधियों से सतर्क रहें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह जोखिम भरी योजना में धन लगाने से बचें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है।


पारिवारिक जीवनः पारिवारिक लिहाज से यह सप्ताह संवेदनशील है। किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय नम्रता से पेश आएं और विवाद से बचें। क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में परिवार के किसी सदस्य से मनमुटाव हो सकता है। इस दौरान माता-पिता से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिलने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा।

प्रेम संबंध में उतावलेपन से बनी बात भी बिगड़ सकती है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें और अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें।

स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की किसी बुजुर्ग महिला की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। नए सप्ताह में बजरंग बाण का पाठ करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 19 जनवरी से 25 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए ढेर सारी खुशियां लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से होगी। रोजी-रोजगार से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है। यदि आप लंबे समय से नौकरी या काम की तलाश में थे तो मनचाहा काम मिल सकता है। पहले से कार्यरत लोगों के लिए कार्यस्थल पर अनुकूलता बनी रहेगी। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। मनचाही चीजों के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा।

यह भी पढ़ें : Vyapar Vridhi Vastu Tips: ज्योतिष के इन 11 उपायों से व्यापार में हो सकता है लाभ, एक बार आजमाकर देखें ये व्यापार वृद्धि वास्तु टिप्स


यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो इस रास्ते की अड़चनें किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से दूर होंगी। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए अत्यधिक शुभता और लाभ लिए हुए है। इस दौरान आपको कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा और व्यवसाय में वृद्धि होगी।


पारिवारिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) 19 जनवरी से 25 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह वृषभ राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिहाज से अत्यंत शुभ है। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वहीं पहले से शादीशुदा लोगों की संतान से जुड़ी कोई बड़ी समस्या दूर हो सकती है।

इस समय किसी के साथ मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग मिलेगा। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर उसका आशीर्वाद प्राप्त करें।

साप्ताहिक मिथुन राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक (Weekly Horoscope) मिथुन राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार आप लोग इस सप्ताह किसी कार्य को पूरे मन से करते हैं तो उन्हें उसमें सफलता तय है। इस पूरे सप्ताह आपको सौभाग्य का साथ मिलेगा और आपके साथी-संगी आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : Saptahik Tarot rashifal 19 to 25 January 2025 : तुला और वृश्चिक वाले रिश्ते में नई दिशा चुनेंगे, क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स


सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा शुभ और मनचाहा फल देने वाली होगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह की शुरुआत से ही कारोबार में लाभ मिलेगा।

यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार में विस्तार करने की सोच रहे थे तो आपकी यह मनोकामना शुभचिंतकों और अपनों की मदद से पूरी हो जाएगी। कुल मिलाकर कारोबार में मुनाफा मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल मिलेगा।

Weekly Horoscope : पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में मंगल और शुक्र गोचर होना है, इसके प्रभाव से मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन खट्टे मीठे अनुभवों वाला रहेगा। इस समय खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।


स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह के उत्तरार्ध में मिथुन राशि वालों को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। अगले 7 दिन मिथुन राशि वालों को दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी वर्ना शारीरिक मानसिक तकलीफ हो सकती है। अगले 7 दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

Weekly Horoscope :करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 19 से 25 जनवरी का सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए है। इस सप्ताह सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाहे स्थान पर तबादला या पदोन्नति का योग है। कांट्रैक्ट और कमीशन पर काम करने वालों के लिए यह समय अत्यधिक शुभ रहने वाला है। किसी शुभचिंतक की मदद से उन्हें कोई बड़ा काम मिल सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। यदि आप लंबे समय से विदेश में अपने करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह उस राह में आ रहीं बाधाएं दूर होती नजर आएंगी।

Weekly Horoscope :पारिवारिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जनवरी के अनुसार नव वर्ष के इस नए सप्ताह में कर्क राशि वालों के भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे। कोर्ट-कचहरी में चल रहा मुकदमा आपके पक्ष में हो सकता है या फिर सुलह-समझौता हो सकता है। यह सप्ताह कर्क फैमिली लाइफ के लिहाज से अनुकूल है। यदि आपकी किसी रिश्तेदार या परिवार के सदस्य से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो किसी बुजुर्ग सदस्य की मदद से सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ बेहद शानदार रहने वाली है। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा और आप अपने पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में कर्क राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। शिव चालीसा का पाठ करें, समस्याएं दूर रहेंगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

Weekly Horoscope :करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जनवरी के अनुसार नए सप्ताह में सिंह राशि वाले अपने जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं, जिनका भविष्य में प्रभाव दिखेगा। सप्ताह के प्रारंभ में करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं शुभ रहेंगी। यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिनकी मदद से भविष्य में लाभ होगा और कारोबार बढ़ाने का अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल रहेगा। इस पूरे सप्ताह सीनियर और जूनियर का आपको साथ मिलेगा। कामकाज में अपेक्षित प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा।

यह भी पढ़ें : Weekly Tarot Horoscope 19 to 25 January 2025 : इस सप्ताह सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत


Weekly Horoscope : सप्ताह के मध्य में समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों को उनके कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जा सकता है। इस दौरान आपकी अतिरिक्त आय के योग बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। हालांकि सप्ताह के आखिरी भाग में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों या फिर घर की साज-सज्जा आदि पर धन खर्च हो सकता है।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी पुराने मित्र या प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। परिवार में एकता बनी रहेगी। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में खुशिया बनी रहेंगी। रोज गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।

साप्ताहिक कन्या राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 19 जनवरी से 25 जनवरी का सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। इससे आपमें गजब की ऊर्जा और उत्साह नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी महत्वपूर्ण कार्य में प्रगति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस सप्ताह कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस सप्ताह आपको मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा।


Weekly Horoscope : सप्ताह के मध्य में आप अपनी सूझबूझ से बड़े मसलों को सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान यदि आप अपनी समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपको अपेक्षा से अधिक सफलता और लाभ संभव है। इस समय नौकरीपेशा लोगों की मान-प्रतिष्ठा और आय में वृद्धि के योग बनेंगे।


व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। उन्हें कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगा। इस दौरान आप किसी बड़ी योजना में धन निवेश कर सकते हैं।

पारिवारिक जीवनः कन्या साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 19 जनवरी से 25 जनवरी के सप्ताह में आप पर साथी-संगी और परिजन मेहरबान नजर आएंगे।


रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। भाई-बहनों और परिजनों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। लव लाइफ भी अच्छी तरह से चलती हुई नजर आएगी। बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।