17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shukraditya Rajyog : धनु राशि में सूर्य-शुक्र की एंट्री, 4 राशियों की खुलेगी किस्मत, होगी पैसों की बरसात

Shukraditya Rajyog: 16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश कर चुके है। धनु राशि में सूर्य और शुक्र की युति से बन रहा है शुक्रादित्य राजयोग, और इस बार किस्मत चार राशियों पर मेहरबान है—इनके लिए अचानक बड़ा पैसा आ सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Dec 16, 2025

Shukraditya Rajyog

Shukraditya Rajyog : शुक्रादित्य राजयोग (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Shukraditya Rajyog : सूर्य और शुक्र जब भी एक साथ आते हैं, ज्योतिष में उन्हें बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं, इन दोनों ग्रहों की युति से शुक्रादित्य राजयोग बनता है, जो धन, शोहरत और कामयाबी दिलाता है। खासकर अगर ये योग आपकी कुंडली के अच्छे भावों में बने, तो समझिए किस्मत बदल सकती है। इस बार 20 दिसंबर को ये राजयोग बन रहा है, और चार राशियों के लिए तो ये किसी तोहफे से कम नहीं। इनके लिए हर काम में सफलता के योग हैं, और अचानक से किस्मत साथ देने लगेगी। तो चलिए, जानते हैं कौन सी हैं वो चार राशियां।

वृषभ राशि

वृषभ वालों के लिए ये योग किसी वरदान से कम नहीं। आपके लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे, मान-सम्मान बढ़ेगा, और जो काम लंबे समय से अटके थे, वो भी पूरे होंगे। नौकरी बदलने या नई नौकरी मिलने के भी अच्छे संकेत हैं। लव लाइफ भी बढ़िया चलेगी। कुल मिलाकर, कई रास्तों से पैसा आने के योग बन रहे हैं।

तुला राशि

तुला राशि के लिए सूर्य और शुक्र की युति से बना ये योग लकी साबित होगा। इनकम बढ़ेगी, आर्थिक हालात मजबूत होंगे, और नया काम या नौकरी मिलने के भी पूरे आसार हैं। कारोबार करते हैं तो मुनाफा भी अच्छा होगा। अचानक से बड़ी रकम मिलने के योग बन रहे हैं।

धनु राशि

धनु राशि वालों की तो किस्मत ही बदलने वाली है। इस योग के असर से हर काम में सफलता मिलेगी, और कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी। पैसा अचानक से मिल सकता है। जो लोग बिजनेस करते हैं, उनके लिए ये समय खास तौर पर फायदेमंद रहेगा।

कुंभ राशि

कुंभ वालों को भी शुक्रादित्य राजयोग का पूरा फायदा मिलेगा। बड़ा धन लाभ हो सकता है, जो भी काम रुके हुए थे, अब पूरे होंगे। नई नौकरी की संभावना है, और विदेश यात्रा के भी योग हैं। घर में कोई शुभ काम या समारोह भी हो सकता है।