6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलवार को राशि अनुसार ऐसे करें महादेव की पूजा

वैशाख माह : भगवान शिव की उपासना के लिए भी काफी महत्वपूर्ण

2 min read
Google source verification
lord_shiv.jpg

वैशाख के सोमवार का महत्व सावन व कार्तिक माह के समान ही माना गया है। इस माह में जिस तरह सोमवार का विशेष महत्व है उसी तरह मंगलवार को भी शुभ माना गया है।

दरअसल वैशाख मास पर गुरु का प्रभाव माना जाता है। हिंदी कैलेंडर का ये दूसरा महीना अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अप्रैल - मई में आता है। विशाखा नक्षत्र से सम्बन्ध होने के कारण इसका नाम वैशाख पड़ा। इस महीने में भगवान विष्णु , परशुराम और देवी की उपासना विशेष रूप से की जाती । कहते हैं कि इस माह विधि विधान से पूजा करने पर धन और पुण्य की प्राप्ति होती है।

वहीं वैशाख माह को भगवान शिव की उपासना के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है, ऐसे में रुद्रावतार हनुमान के सप्ताह के दिन मंगलवार का भी इस माह में विशेष स्थान है।

MUST READ : अशुभ ग्रहों का प्रभाव - हनुमान जी के आशीर्वाद से ऐसे होगा दूर

मंगलवार को भगवान शिव के अवतार हनुमान के साथ ही देवी मां का भी दिन माना जाता है। पंडित सुनील शर्मा के अनुसार ऐसे में मंगलवार को राशि अनुसार भगवान शिव का अभिषेक करने से अत्यंत शुभ फल मिलता है।

राशि अनुसार ऐसे समझें :-
1. मेष राशि-
शहद, गन्ने का रस से अभिषेक करें।

2. वृष राशि-
कच्चे दूध और दही से अभिषेक करें।

3. मिथुन राशि-
लाल फूल, बिल्वपत्र और फलों के रस से शिवजी का अभिषेक करें।

4. कर्क राशि-
कच्चे दूध और मक्खन से शिव का अभिषेक करें।

5. सिंह राशि-
शहद और गुड़ से शिवजी का अभिषेक करें।

6. कन्या राशि-
गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करना शुभ रहेगा।

MUST READ : कोरोना वायरस को लेकर ज्योतिष में सामने आई ये खास बात, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

7. तुला राशि-
धतुरा, दूध, दही और गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करें।

8. वृश्चिक राशि-
लाल फूल और शहद से अभिषेक करें।

9. धनु राशि-
देशी घी और पीले फूल के साथ लाल चंदन से शिवजी का अभिषेक करें।

10. मकर राशि-
तिल और सरसों के तेल से अभिषेक करें।

11. कुंभ राशि-
कच्चा दूध, दही और नीले पुष्प से पूजन अभिषेक करें।

12. मीन राशि-
गन्ने का रस, शहद, बादाम, बिल्वपत्र, पीले फल से पूजन अभिषेक करें।

MUST READ :इन राशिवालों की अप्रैल के बाद से चमकने वाली है किस्मत

MUST READ :शनिदेव के ये बड़े रहस्य, जो बनते हैं आपकी कुंडली में शुभ व अशुभ के कारण