5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि बिगाड़ेंगे घर का बजट, चलने वाले हैं ऐसी टेढ़ी चाल, साढ़े चार महीने संभलकर रहें ये सात राशियां, धन हानि की आशंका

17 जून से शनि की चाल बदलने (Vakri Shani effect ) वाली है, यह चाल कई राशियों के हालात बदल सकती है। इसलिए किसी नुकसान से बचने के लिए इन सात राशियों के जातकों को सतर्क रहने की (Saturn crook movement) जरूरत है। इस संबंध में सामाजिक आर्थिक, विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी ने भविष्यवाणी की है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jun 05, 2023

shani_dev_ki_kripa.jpg

शनि देव की चाल में 17 जून से होने वाला है परिवर्तन।

कब से शनि चलेंगे 'टेढ़ी' चाल
ज्योतिषी अरविंद तिवारी के अनुसार कर्मफलदाता शनि 17 जून 2023 की रात से अपनी राशि कुंभ में वक्री हो जाएंगे (vakri shani kumbh rashi)। इसके बाद शनि चार नवंबर से पहले तक यहीं वक्री चाल चलेंगे। ये दोबारा चार नवंबर 2023 को मार्गी होंगे।


इसके बाद स्थितियां बदलेंगी, तब तक के लिए राशि चक्र की सात राशियों को बेहद सतर्क रहना होगा, ताकि उनका बजट न बिगड़े और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए खर्च पर नियंत्रण करने की जरूरत है और कहां-कैसे धन संचय करना है उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

यहां जानिए कौन सी राशियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी


मेष राशिः ज्योतिषी पं. तिवारी के अनुसार शनि की वक्री चाल का मेष राशि पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। इस परिवर्तन से 17 जून के बाद मेष राशि के जातक को धन हानि होने की आशंका है। इसका दांपत्य जीवन पर भी असर पड़ेगा। पति पत्नी में कलह हो सकती है। हालात ऐसे बनेंगे कि वैवाहिक संबंध में और कठोरता उत्पन्न होगी।


मिथुन राशिः शनि का वक्री होना मिथुन राशि के लोगों के लिए भी कष्टकारी है। इससे मिथुन राशि के जातकों के भाग्य में बाधा आएगी, उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना होगा। सबसे बड़ी परेशानी धन संबंधी हो सकती है।


कर्क राशिः अभी कर्क राशि में शनि की ढैय्या चल रही है। इसके चलते कर्क राशि वाले जातकों को शनि के चाल बदलने से बेहद सावधान रहना होगा। शनि के वक्र होने से कर्क राशि के जातक के बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। आर्थिक स्थिति चिंताजनक हो सकती है। इस अवधि में वाहन दुर्घटना हो सकती है।


वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशि के जातक पर अभी ढैय्या चल रही है। शनि की चाल में परिवर्तन से इस राशि के जातक को माता को लेकर कष्ट हो सकता है। इस अवधि में प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट में निवेश सोच समझ कर करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः Shani Dev: इनको खून के आंसू रूलाएगी शनि की उल्टी चाल, राहत के लिए करना होगा यह उपाय


मकर राशिः मकर राशि के जातक के लिए शनि की चाल में परिवर्तन यानी शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से धन संबंधी कष्ट लेकर आ सकता है। इससे घर परिवार में तनाव जैसी स्थितियां उत्पन्न होंगी।


कुंभ राशिः कुंभ शनि की स्वराशि है, अभी शनि इसी राशि में विराजमान हैं और 17 जून को कुंभ राशि में ही शनि वक्री हो रहे हैं। इसलिए सबसे अधिक असर इसी राशि के जातक पर पड़ेगा। इससे इस राशि के जातक को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।


मीन राशिः मीन राशि के जातक के लिए शनि की चाल में परिवर्तन और भी कष्टकारी है। इससे मीन राशि वालों का तनाव बढ़ेगा और खर्च में भी वृद्धि होगी। साढ़े चार महीने की अवधि में आप पर विरोधियों का प्रभाव भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Weekly Love Rashifal 5 June-11 June: कुंभ, मीन समेत इन राशियों के लव में विलेन, तीन को सितारों का ग्रीन सिग्नल

ऐसे बचें शनि के अशुभ प्रभाव से
ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी के अनुसार शनि की वक्री अवधि में शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनि के मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा सायंकाल शनि महाराज के मंदिर में जाकर तेल का दीपक जलाएं। इससे कष्ट में राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः Astro Tips: ये हैं नौ समस्याओं के आसान अचूक उपाय, किसी से सफलता पक्की तो कोई धन लाभ का रामबाण

ये भी पढ़ेंः Vakri Shani: 17 जून से साढ़े चार महीने शनि चलेंगे ऐसी टेढ़ी चाल, सिर्फ दो को छोड़कर बाकी राशि के लोगों की शामत