
भोपाल। यदि आप भी बागवानी करने के शौकीन हैं, तो घर में कुछ ऐसे पौधे जरूर लगा सकते हैं जो वास्तु के लिहाज से काफी शुभ माने जाते हैं। वास्तु नियमों के मुताबिक खूबसूरत पौधे भी घर के ऊर्जा चक्र को प्रभावित करते हैं और घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालते हैं। घर में कुछ पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा से मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा बरस सकती है। हां लेकिन कुछ बातों का ध्यान भी आपको रखना होगा, यह पौधा तभी शुभ फल देता है।
कुबेर देव की कृपा के लिए यहां लगाएं पौधा
घर की बालकनी या गार्डन में वैसे तो हम कई तरह के पौधे लगाते हैं, लेकिन यदि आप भगवान कुबेर को प्रसन्न करना चाहते हैं तो, क्रासुला का पौधा अपने गार्डन में लगाएं। ये पौधा यदि घर में लगा रहता है तो, जीवन में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक क्रासुला का पौधा भगवान कुबेर का पसंदीदा पौधा है। इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन वर्षा के योग बनते हैं। साथ ही क्रासुला का पौधा किसी भी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को भी मजबूत करने में मदद करता है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- क्रासुला का पौधा घर में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां ज्यादा अंधेरा न रहता हो।
- क्रासुला के पौधे पर समय-समय पर जल का छिड़काव करते रहें ताकि, उसकी पत्तियों पर धूल न जमे। पौधे की साफ-सफाई भी जरूर करें।
- यदि आप कारोबारी हैं तो इस पौधे को कैश काउंटर पर रखें। ऐसा करने से कुबेर जी कारोबार में लाभ देते हैं।
- क्रासुला के पौधे को घर की बालकनी में लगाएं या फिर छत पर रखें। मान्यता है कि आप इस पौधे की जितनी केयर करेंगे, कुबेर उससे ज्यादा कृपा आप पर बरसाएंगे।
Updated on:
31 Dec 2022 04:29 pm
Published on:
31 Dec 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
