प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सदर ब्लॉक के 12 गावों में गढ्ढा खोदो अभियान की शुरूआत की गयी
औरैया. प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सदर ब्लॉक के 12 गांवों में गढ्ढा खोदो अभियान की शुरुआत जोरदार तरीके से की गयी। यहां अधिकारियों ने हाथों में फावड़ा कुदाल थाम कर लोगों को शौचालय निर्माण की तत्परता और महत्व के बारे में बताया। स्वच्छ भारत कार्यक्रम की जिला प्रेरक डॉ. उर्वशी गर्ग ने गड्ढा खोदो अभियान का शुभारम्भ सदर क्षेत्र के ऐमासेगनपुर में फावड़ा चला कर मन्कानुसार शौचालय हेतु गड्ढे खोदे, तो वहीं मौजूद लाभर्थियों से तत्परता से निर्माण कराए जाने के लिए प्रेरित किया। लोग साफ सफाई से रहें और गंदगी में खुले में शौच न करें इसलिए इस अभियान को इतनी तवज्जो दी गयी है। इससे लोग जागरूक होंगे और अपनी सेहत को लेकर सचेत रहेंगे।
स्वच्छ जीवन सामाजिक दायित्व
इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता जीवन की अहम जिम्मेदारी ही नहीं है बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजेश कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी चयनित लाभार्थी अपने-अपने शौचालय का गड्ढा स्वयं खोदें और शीघ्र ही जारी धनराशि से शौचालय का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
शौचालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराएं
उन्होंने ग्राम प्रधान और संबंधित स्वच्छग्रही को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि शौचालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराएं। इसके साथ में यह भी देखें की पात्र लाभर्ती कंही शौचालय से वंचित न रह जाए। इस मौके पर नोडल अधिकारी योगेश कटियार, ग्राम पंचायत सचिव अंशू प्रजापति, राघवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मोमिन खान, इमरान खान, सीपू चौहान, स्वच्छग्रही विमल देवी, ममता कुमारी, विजय बहादुर, कुसुम देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे।