14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी जी ने बोनट पर बैठकर, खड़ी होकर बनवाया रील, कानपुर आरटीओ को नहीं आया पसंद, की कार्रवाई

Woman made a reel standing on car on expressway, challaned औरैया में कार की बोनट पर बैठकर रील बनाना वाहन चालक को महंगा पड़ गया। जब कानपुर नगर आरटीओ ने भारी भरकम जुर्माना लगा दिया। एक्स पर यूजर महिला को भाभी कहकर संबोधित कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
रील के अंश

Woman made a reel standing on car on expressway, challaned औरैया में एक महिला को रेल बनाना महंगा पड़ गया जब जिला प्रशासन ने महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ने इसे भारी भरकम जुर्माना लगाया है। चालान कॉपी में बताया गया कि कार चालक ने वाहन रजिस्ट्रेशन के अधिनियमों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही कार चालक ने रील बनाने में सहयोग करके एक्सप्रेसवे पर पब्लिक सुरक्षा को खतरे में डाला है। जिसके अंतर्गत गाड़ी का चालान किया जा रहा है। ‌घटना औरैया जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है।

यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति महिला सम्मेलन में बोली- पहले दस-दस बच्चे होते थे और…

उत्तर प्रदेश के औरैया स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार के बोनट पर बैठकर महिला के रील बनाने का मामला सामने आया है। जिस पर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है।‌ 'एक्स' पर एक यूजर लिखता है कि "भाभी को रियल का भूत सवार हो गया और हाईवे पर गाड़ी रोककर रील बनाने के लिए बोनट पर बैठ गई।" एक अन्य यूजर लिखता है कि"रील बनाने का जुनून लोगों पर इस कदर सवार हो रहा है कि अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। खतरों को दावत देकर रील बनाई जा रही है।"

22500 का लगाया गया जुर्माना

आरटीओ कानपुर से जारी चालान पत्र के अनुसार गाड़ी उपेंद्र सिंह चौहान निवासी बारामऊपुर औरैया के नाम है। जिसके खिलाफ वाहन रजिस्ट्रेशन के अधिनियमों का उल्लंघन माना गया है। इस पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया है। कार चालक के रील बनाने में सहयोग करने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पब्लिक की सुरक्षा को खतरा में डालने को लेकर 5 हजार का जुर्माना लगा है।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 500 रुपए, नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने पर 5 हजार रूपए का जुर्माना लगा है। इस प्रकार कुल 22500 का जुर्माना लगाया गया है।