28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब फर्श पर अचानक उभर आए भोलेनाथ!…भक्तों को दिखा चमत्कार

भगवान शंकर के प्रकट होने की बात जो आग की तरह चारों तरफ फैल गई (Bihar News) (Aurangabad News) (Buxar News) (Rumours Related To Lord Shiva In Buxar Bihar During Coronavirus)...

2 min read
Google source verification
जब फर्श पर अचानक उभर आए भोलेनाथ!...भक्तों को दिखा चमत्कार

जब फर्श पर अचानक उभर आए भोलेनाथ!...भक्तों को दिखा चमत्कार

औरंगाबाद,बक्सर: Coronavirus ने पूरे देश को परेशान कर रखा है। किसी भी इलाके में Coronavirus (Covid-19) का मरीज मिलते ही हड़कंप सा मच जाता है। लेकिन बिहार के बक्सर में ऐसा नहीं हुआ फिर भी पूरे जिले में सनसनी मच गई। वजह है कि भगवान शंकर के प्रकट होने की बात जो आग की तरह चारों तरफ फैल गई थी।

यह भी पढ़ें:मरने के बाद भी Coronavirus ने नहीं छोड़ा पीछा, संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ा बवाल

हुआ यूं कि...

दरअसल जिले के सोहनीपट्टी के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि उसके घर में फर्श पर भगवान शंकर की आकृति उभर आई है। उसने इसे एक संकेत बताया। फिर क्या था, यह बात चारों तरफ फैल गई। बड़ी संख्या में आस पास के लोग उक्त मकान के बाहर इकट्ठा होने लगे। आकृति की पूजा—अर्चना किए जाने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें: पत्नी से झगड़ा करने की ससुराल वालों ने दी इतनी बड़ी सजा, रोती रह गईं बूढी मां, नहीं उठा बेटा

आंख, मुंह, जटा सब दिख रही स्पष्ट...

यही है वह तस्वीर जिसके लिए दावा किया जा रहा है कि यह भगवान शंकर की तस्वीर है। सोशल मीडिया पर भी यह जमकर वायरल हो रही है... IMAGE CREDIT:

जिस घर में ऐसा होने की बात कही जा रही है उसके मालिक बूटा साह ने बताया कि उसकी पत्नी की कई दिनों से तबीयत खराब थी। बताया गया है कि उसे चेचक हो रहा था। इसी बीच वह भगवान के घर में आने की बात बार—बार कह रही थीं। इसी बीच घर वालों को मंगलवार शाम एक कमरे के फर्श पर भोलेनाथ की उभरती हुई आकृति नजर आई। कईं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आकृति में भगवान की आंख, कान, नाक और जटा बिल्कुल स्पष्ट दिखाई दे रही है। कईं ने इसकी सत्यता पता लगाने के लिए इसे कुरेद कर भी देखा लेकिन आकृति पर कोई असर नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:Love Story: 2 बच्चों के पिता से कर बैठीं प्यार, समाज ने सताया तो दोनों ने उठाया खौफनाक कदम, उसके बाद...

पुलिस ने बंद किया कमरा...

भीड़ एकत्रित होने की सूचना मिलते ही नगर थानाधिकारी रंजीत कुमार, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को वहां से हटाया। पुलिस ने उस कमरे को भी बंद कर दिया जिसमें कथित तौर पर आकृति उभरी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने इस बात पर ज्यादा ध्यान न देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी के नाम पर फैली बड़ी अफवाह, महिला ने मान ली बात और हो गई मौत

खैर यह सच में कोई चमत्कार है या कोरी अफवाह यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के भय के बीच ही कई तरह की अफवाह भी सामने आ रही हैं। बीते दिनों बिहार के कईं इलाकों में कोरोना माई की पूजा करने की ख़बरें भी सामने आई है। सभी को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने से बचना चाहिए। साथ ही भीड़—भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...