
2023 Toyota Vellfire
दिग्गज जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2023 Toyota Vellfire को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लग्जरी एमपीवी को दो वेरिएंट हाई-ग्रेड और वीआईपी ग्रेड के साथ लॉन्च किया है। वीआईपी वेरिएंट की बात करें तो यह कार्यकारी लाउंज के साथ आता है। बता दें कि टोयोटा ने मारुति सुजकी के साथ कोलाब्रेसन के बाद एक के बाद एक कई गाड़ियां पेश की हैं।
2.5 लीटर का पावरफुल इंजन
इसके पावर की बात करें तो, नई लग्जरी एमपीवी में 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल-हाइब्रिड ड्राइवट्रेन इंजन दिया गया है जो, 190 bhp की पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ई-सीवीटी से जोड़ा गया है। टोयोटा के मुताबिक इसका माइलेज 19.28 किमी/लीटर होगा।
डिजाइन और डाइमेंशन
2023 Toyota Vellfire को कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-K प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसका वजन पिछले मॉडल से कम है। इस एमपीवी की लंबाई 4,995 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी और ऊंचाई 1,950 मिमी है। जबकि इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी का है।
इसकी डिजाइन की बात करें तो, इसमें दोनों तरफ हेडलैंप के साथ छह-स्लैट ग्रिल के बीच में टोयोटा का लोगो है। इसके निचले भाग में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है। इसके अलावा कई सारें बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे टायर्स, कीमत इतनी कि आ जाएं कई बेशकीमती लग्जरी कारें
फीचर्स
टोयोटा की नई वेलफायर के इंटीरियर में कई सारे चेंजेस देखने को मिलते हैं। इसमें लेदर सीट, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, एक डिजिटल रियरव्यू मिरर,रूफ में एंबिएंट लाइटिंग,ट्राई-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, एक टोयोटा टेलीमैटिक्स सिस्टम और ओटोमन फ़ंक्शन के साथ कैप्टन सीटों जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एक बड़ा, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, एक ऑटो पार्किंग ब्रेक, एक मूनरूफ और वायरलेस चार्जिंग सहित कई सुविधाएं शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, सात एसआरएस एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर शामिल हैं।
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो, भारतीय बाजार में टोयोटा ने वेलफायर 2023 को दो ट्रिम हाई-ग्रेड और वीआईपी ग्रेड के साथ लॉन्च किया है। हाई- ग्रेड की कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है, वहीं वीआईपी ग्रेड की कीमत 1.30 करोड़ रुपेय है।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने Suzuki Access 125 स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च
Updated on:
04 Aug 2023 10:33 am
Published on:
04 Aug 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
