26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NHAI ला रही नया नियम, अब टोल प्लाजा पर गलत लेन में लगे तो भरना पड़ेगा दोगुना टोल टैक्स

दरअसल नॉन फास्टटैग यूजर भी टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइन से बचने के लिए FasTag ( फास्टैग) ( RFID Tag ) वाले बूथ पर चले जाते थे, लेकिन अब से अगर आपने ऐसा किया तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Fastag Toll Collection

Fastag Toll Collection

नई दिल्ली: अब हाइवे पर गाड़ी चलाने के लिए आपको नये नियम का पालन करना पड़ेगा जिसे सरकार ने शुरू किया है। इस नियम के लागू होने के बाद आपको टोल प्लाजा ( FASTag at toll plaza ) पहले से दोगुना टोल भरना पड़ेगा ( FASTag Toll Collection ) (
Electronic Toll Collection ) । दरअसल नॉन फास्टटैग यूजर भी टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइन से बचने के लिए FasTag ( फास्टैग) ( RFID Tag ) वाले बूथ पर चले जाते थे, लेकिन अब से अगर आपने ऐसा किया तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए अब हाइवे पर गाड़ी चलाने के दौरान आपको अपनी ही लेन में चलना होगा ( FASTag RFID tags on vehicles )।

इस मार्केट में थोक के भाव मिलती हैं लाखों की सुपरबाइक्स

वाहन चालक की जेब पर पड़ेगा असर

टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही को लेकर सरकार ने ये नया नियम बनाया है। अब से यदि कोई भी टोल प्लाजा पर FasTag ( फास्टैग ) लेन से अपनी गाड़ी निकालते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। इस लेन से अब केवल वही वाहन निकल सकेंगे (
Benefits of FASTag ) जिन में फास्टैग ( FasTag ) डिवाइस लगी होगी। बिना फास्टैग डिवाइस वाली गाड़ियां यदि इस लेन में आती हैं तो उन्हें दोगुनी फीस देनी पड़ेगी ( Toll payment ) ।

जल्द जारी हो सकता है सर्कुलर

सरकार के इस फैसले के बाद फास्टैग वाली गाड़ियों को काफी राहत मिलेगी। अब उन लोगों को लंबी-लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार जल्द ही इसका सर्कुलर जारी कर सकती है। आपको बता दें कि कई बार लोग गलत लेन में प्रवेश कर जाते हैं जिससे विवाद और जाम की समस्या बढ़ जाती है। इस जाम की समस्या को कम करने के लिए सरकार ने ये नया नियम बना रही है। हालांकि अभी इस नियम को लागू नहीं किया गया है, लेकिन केंद्र सरकार जल्द ही इसका सर्कुलर जारी कर सकती है। इस नए नियम के बारे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।

CES 2020: नई Land Rover Defender 2020 को कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ किया गया शोकेस

क्या है FASTag

आपको बता दें कि FASTag फास्टेग एक डिवाइस है जिसे गाड़ियों में लगाया जाता है। इसके लिए सभी टोल प्लाजा पर एक अलग लेन बनी हुई है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन ( RFID ) तकनीक पर आधारित है। अगर आफकी गाड़ी में ये टेक्नोलॉजी लगी है तो टोल बूथ से गुजरने पर अपने आप ही रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा (
FASTag scanner ) । टोल का किराया सीधे बैंक खाते से काट लिया जाता है जो कि FASTag से जुड़ा हुआ है ( Pay Highway Toll Online
) । इसके चलते ड्राइवर को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ता है।