19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी की स्पीड से बन रही बिजली का वीडियो देख हैरान हुए Anand Mahindra, पूछा नितिन गडकरी से सवाल

बता दें, मिस्टर महिंद्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें हम देखते हैं कि जब भी वाहन गुजरते हैं तो टर्बाइन घूमते हैं। क्लिप में दी गई जानकारी के अनुसार टर्बाइन हवा में CO2 के स्तर को भी मापते हैं और प्रति घंटे 1KW बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
istanbul-amp.jpg

Trbines in Istanbul

Anand Mahindra : देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहते हैं, और एक बार फिर प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया। जो देखते ही देखते खबरों में छा गया। दरअसल, अपनी पोस्ट में महिंद्रा ने लिखा कि इस्तांबुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा सड़कों पर विंड टरबाइन लगाए गए हैं, और ये टरआइन जब आने जाने वाली गाड़ियों की हवा से घूमते हैं, तो बिजली पैदा करने में मदद करते है। यानी टर्बाइन आने जाने वाले यातायात को बिजली में बदल देता है।

नितिन गडकरी से पूछा यह सवाल?

महिंद्रा इस तकनीक से काफी प्रभावित हुए, और अपने पोस्ट में सरल शब्दों में लिखा कि "भारत के यातायात को देखते हुए हम पवन ऊर्जा पैदा करने में एक वैश्विक शक्ति बन सकते हैं।" क्या हम इनका प्रयोग अपनी हाईवे पर कर सकते हैं। यानी वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इस पोस्ट को साझा कर सवाल पूछ रहे हैं, कि क्या यह भारत में भी संभव है। नितिन गडकरी?




ये भी पढ़ें : Honda City हाइब्रिड की शुरू हुई बुकिंग, लॉन्च के लिए बस करना होगा 8 दिन इंतजार, 27kmpl के माइलेज के साथ आ रही है यह सेडान


प्रति घंटे 1KW बिजली बनाते हैं ये टरबाइन



बता दें, मिस्टर महिंद्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें हम देखते हैं कि जब भी वाहन गुजरते हैं तो टर्बाइन घूमते हैं। क्लिप में दी गई जानकारी के अनुसार टर्बाइन हवा में CO2 के स्तर को भी मापते हैं और प्रति घंटे 1KW बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। इस्तांबुल में किया गया यह प्रयोग काफी सफल रहा है, और दुनिया भर में इसकी तारीफ भी हो रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब आनंद महिंद्रा ने इस तरह का पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर किया है, ये हमेशा से अपने सोशल मीडिया के जरिए कभी लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं, तो कभी कुछ अलग करने वालों को उत्साहित करते हैं।



ये भी पढ़ें : Video : दिल्ली की सड़क पर आग का गोला बनी DTC बस, नहीं पता चल पाई वजह