
Ather Electric Scooter
नई दिल्ली: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वेहिकल स्टार्टअप अथर एनर्जी ( Ather Energy ) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। ख़ास बात ये है कि इस स्कूटर की कीमत अथर के पिछले स्कूटर से काफी कम होगी जिससे ये आसानी से हर बजट में फिट हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ इस स्कूटर को लॉन्च होने में एक से डेढ़ साल का समय लग सकता है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में ather 450 स्कूटर मार्केट में मौजूद है। ये एक प्रीमियम सेगमेंट का स्कूटर है। लेकिन इस स्कूटर की कीमत कम होने की वजह से ये ज्यादातर लोगों के बजट में फिट नहीं हो पाता है जिसे देखते हुए कंपनी ने अब एक किफायती स्कूटर लाने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि किफायती होने के बावजूद भी ये स्कूटर भारतीय मार्केट में मिलने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी महंगा होगा फिर भी ये स्कूटर किफायती होगा और आसानी से खरीदा जा सकता है। यह हाई परफॉर्मेंस, बेहतर तरीके से डिजाइन्ड और कनेक्टेड प्रॉडक्ट होगा। फुल चार्ज पर नए स्कूटर की रेंज करीब 75 किलोमीटर होगी।
मौजूदा समय में अथर एनर्जी Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है और इसकी कीमत की बात करें तो ये 1.15 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) है। इससे पहले कंपनी ने Ather 340 स्कूटर लॉन्च किया जिसे ग्राहकों ने रिजेक्ट कर दिया था जिसकी वजह से कंपनी को इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ गया था।
आपको बता दें कि कंपनी सालाना 35-40 हजार स्कूटर बनाती है। उम्मीद है कि इस नए स्कूटर के मार्केट में लॉन्च होने के बाद कंपनी स्कूटर का प्रोडक्शन भी बढ़ाएगी साथ ही इसकी खपत भी बढ़ेगी क्योंकि ये एक किफायती स्कूटर होने वाला है।
Published on:
27 Nov 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
