17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2020 : Mercedes Benz ने पेश किया Volocopter, दो लोगों को बिठाकर उड़ सकती है ये फ़्लाइंग कार

इस इवेंट में कई अनोखे वाहनों की झलक देखने को मिली है जिनमें से अनोखा था Volvocopter जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

2 min read
Google source verification
Volocopter

Volocopter

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo 2020 ) 5 फ़रवरी से शुरू हो चुका है जो 12 फरवरी तक चलेगा। इस इवेंट में कई अनोखे वाहनों की झलक देखने को मिली है जिनमें से सबसे अनोखा था Mercedez Benz Volocopter जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। Volocopter एक ड्राइवरलेस फ़्लाइंग कार ( Flying Cars ) है।

यह बेसिकली एक कॉन्सेप्ट फ़्लाइंग कार है। यह एक पैसेंजर ड्रोन है।

इस फ़्लाइंग कार की कपैसिटी 2 पैसेंजर्स की है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फ़्लाइंग कार 30 मिनट के लिए उड़ान भर सकती है। Volocopter आने वाले समय में ट्रैफिक की समस्या को कम करेगा साथ ही ये प्रदूषण भी नहीं फैलाता है जिससे यह पर्यावरण के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो 2020 में कई कारें शामिल हो रही हैं जिनमें देशी और विदेशी कार कंपनियां शामिल हैं। इनमें कुछ कारें तो बेहद ही ख़ास हैं क्योंकि इनका स्टाइल और इनकी पावर का कोई तोड़ ही नहीं है। इस इवेंट में कई कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया गया है तो कई प्रोडक्शन वर्जन हैं।