
Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 35 सीरीज को बाजार में लॉन्च किया है। इस अपडेटेड सीरीज में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं। देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बेहद ही कॉम्पटेटिव ईवी सेगमेंट की एथर रिज्टा, हीरो विडा वी1, ओला एस1 और टीवीएस आईक्यूब जैसे अन्य मॉडल्स से है।
इस खबर में हम टॉप-स्पेक वेरिएंट चेतक 3501 की तुलना टीवीएस आईक्यूब एस से करेंगे और समझेंगे दोनों मॉडल्स में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा।
बजाज चेतक 3501 में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 153 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन घंटों में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
टीवीएस आईक्यूब एस में 3.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रियल लाइफ रेंज 100 किमी की है। आईक्यूब एस को 80% तक चार्ज करने में करीब 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। बजाज चेतक की टॉप-स्पीड 73 किमी प्रति घंटे की है, हालांकि, आईक्यूब की टॉप-स्पीड 78 किमी प्रति घंटे के साथ चेतक से थोड़ा ज्यादा है।
बजाज चेतक 3501 में कई अपग्रेड देखने को मिले हैं, जिसमें कॉल, टेक्स्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5-इंच टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। इसके अन्य फीचर्स में इन-बिल्ट नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, गाइड-मी-होम लाइट्स, रिवर्स मोड और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
आईक्यूब एस की बात करें तो, 7-इंच की बड़ी TFT टचस्क्रीन के साथ आती है। इसमें जॉयस्टिक-इनेबल्ड नेविगेशन के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। दोनों ही स्कूटर में फुल एलईडी लाइटिंग, जियो-फेंसिंग, रिवर्स मोड और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं।
बजाज चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि TVS iQube का प्राइस थोड़ा ज्यादा है, जो 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है। इन दोनों स्कूटर्स की तुलना करके आप तय कर सकते हैं कि, कौन सा मॉडल आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।
Updated on:
29 Dec 2024 11:44 am
Published on:
28 Dec 2024 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
