
Compact SUV Under 10 Lakhs: भारत में कम्पैक्ट सेगमेंट SUVs का अलग ही भौकाल है। कम कीमत और एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इन कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी नई एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या निकट भविष्य में खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको देश में मौजूद 3 बेस्ट एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं जो 10 लाख रूपये के बजट में आती हैं। साथ ही सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मामले में भी जबरदस्त हैं।
चलिए जानते हैं इन कारों की डिटेल के बारे में।
टाटा नेक्सन आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकती है। यह भारत में बिकने वाली बेस्ट सेलर एसयूवी में से एक हैं। प्राइस की बात करें तो टाटा नेक्सन 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए14.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। पावरट्रेन में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा आप इसे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस है।
दूसरे विकल्प के तौर पर आप महिंद्रा XUV 3XO को घर ला सकते हैं। भारत में इसका भी अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। प्राइस की बात करें तो 7.79 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। महिंद्रा XUV 3X0 में फीचर्स के लिहाज से 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड विजन कैमरा और लेवल-2 ADAS देखने को मिलता है।
तीसरे विकल्प के रूप में ब्रेजा को खरीदा जा सकता है। यह SUV भी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। प्राइस की बात करें तो 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 14.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। मारुति ब्रेजा के फीचर्स में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा मिलता है। इसमें आपको पेट्रोल और CNG का ऑप्शन मिल जाएगा।
Updated on:
04 Dec 2024 07:03 pm
Published on:
04 Dec 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
