6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5.99 लाख की इस SUV ने बदल दी कंपनी की किस्मत! 6 एयरबैग, सनरूफ…360-डिग्री कैमरा से है लैस

फीचर्स में, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ वायरलेस चार्जिंग और वॉक-अवे लॉक, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 360-डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
2024 Nissan Magnite

Nissan Sales in November 2024: कार मेकर कंपनी निसान इंडिया (Nissan India) ने नवंबर महीने के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारतीय ग्राहकों ने Nissan Magnite SUV एसयूवी को खूब प्यार दिया है, जिसके दम पर ब्रांड ने बिक्री के मामले में दमदार रिकॉर्ड बनाया है। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कारों की भारी डिमांड का फायदा उठाते हुए कंपनी ने 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन भी पार कर लिया।

Nissan Sales Report November 2024: निसान की नवंबर महीने में बिक्री

बीते नवंबर महीने में निसान ने टोटल 9,040 यूनिट्स की बिक्री की है, इसमें घरेलू बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी शामिल है। कंपनी की घरेलू बिक्री 2,342 यूनिट्स रही है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 62 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है।

इसके अलावा, एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर 2024 में 6,698 यूनिट्स के साथ 220 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इस बढ़ोतरी में 2024 Nissan Magnite की भागीदारी रही है। ब्रांड मैग्नाइट एसयूवी को भारत में बनाकर पूरी दुनिया के 65 से ज्यादा देशों में बेंचती है।

यह भी पढ़ें–खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV

पार किया 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा

साल 2005 में निसान ने भारतीय बाजार में एंट्री किया था, तबसे लेकर अब तक ब्रांड ने कुल 5 लाख यूनिट की बिक्री की है और ये सिलसिला लगातार जारी है। कंपनी ने Magnite को 2019 के अंत लॉन्च किया था।

2024 Nissan Magnite SUV Price : कीमत और फीचर्स?

निसान ने हाल ही में मैग्नाइट को नए अपडेट के साथ भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 11.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम है।

फीचर्स में, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ वायरलेस चार्जिंग और वॉक-अवे लॉक, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 360-डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही 60-मीटर रेंज में स्टार्ट फीचर के साथ इसे स्मार्ट Key-Fob से लैस किया गया है। इसके आलावा अब इसमें सनरूफ भी मिलता है।

यह भी पढ़ें– मारुति डिजायर की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है 2024 Honda Amaze; कल होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू!