
Bike and Auto Rickshaw ban on Bangalore-Mysore Expressway
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर लगातार एक्सीडेंट के कई मामले आने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी (NHAI) अहम फैसला लिया है। NHAI ने मंगलवार को यानी 25 जुलाई को ऐलान किया है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर 1 अगस्त से दोपहिया वाहन और ऑटो रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बता दें कि उद्घाटन से पहले ही एनएचएआई ने वाहनों को बैन करने की मंशा जाहिर कर दी थी।
[typography_font:14pt;" >2,000 ज्यादा लोगों पर तेज गाड़ी चलाने का मामला दर्ज
मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात और सड़क सुरक्षा) आलोक कुमार ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का दौरा किया और इस मामले पर चर्चा की। स्थानीय पुलिस के अनुसार, जुलाई महीने में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए 2,000 से अधिक मोटर चालकों पर केस दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं जो 100 किमी/घंटा से ज्यादा की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे।"
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा Hyundai Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन
साल 2023 में दुर्घटना से 123 लोगों की मौत
लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के बीच एक्सप्रेसवे पर 512 एक्सीडेंट के दर्ज किए गए हैं। इनमें से 245 दुर्घटनाएँ राजमार्ग के बेंगलुरु से निदाघट्टा खंड पर हुईं, जबकि निदाघट्टा से मैसूरु खंड पर 267 मामले सामने आए। इन दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या 123 है। एक महीने में सबसे अधिक एक्सीडेंट मई महीने में दर्ज किया गया है। मई महीने में कुल 110 एक्सीडेंट के मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें: 2024 Skoda Superb की जानकारी हुई लीक, जानें पावरट्रेन और फीचर्स
Updated on:
26 Jul 2023 11:01 am
Published on:
26 Jul 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
