
Ambier N8 E-scooter launched
देश में पिछले कई सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेज से बढ़ी है। ऐसे में वाहन बनाने वाली कंपनियां भी किफायती कीमत और अच्छी रेंज वाले कई प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्बियर एन8 लॉन्च किया है। कंपनी इसे काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च की है।
बुकिंग शुरू
बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। और भारी संख्या में बिक्री के लिए कंपनी के रिप्रजेंटिव ग्राहकों तक पहुँच रहे हैं। इसमें आगे और पीछे एलईडी लैंप, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, की लेस इंट्री, फाइंड-माय-स्कूटर, यूएसबी पोर्ट, रिवर्स मोड, जियो फेंसिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा Hyundai Creta और Alcazar का एडवांस एडिशन
पावर और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, दोनों के मामले में एक स्टैंडर्ड सेट करता है, इसे ENIGMA ON ऐप के साथ जोड़ा गया है। एम्बियर N8 1,290 मिमी व्हीलबेस पर चलता है और इसका कुल वजन 220 किलोग्राम है। इसे एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2-4 में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 1500 वॉट BLDC मोटर दिया गया है, जिसमें 63V 60 AH लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक है । इसकी हाई स्पीड 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। इसके फ्रंट में 130mm का टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में कॉइल स्प्रिंग्स मिलते हैं।
कीमत
Ambier N8 E-scooter की कीमत की बात करें तो, एक्स शोरूम इसकी प्राइस 1,05,000 रुपये से 1,10,000 लाख रुपये है। इस स्कूटर के अलावा कंपनी एनिग्मा एम्बियर भी रुपये में बेचती है। जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: 2024 Skoda Superb की जानकारी हुई लीक, जानें पावरट्रेन और फीचर्स
Updated on:
25 Jul 2023 05:10 pm
Published on:
25 Jul 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
