25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में अब Driving License बनवाने के लिए रात में भी दे सकते हैं ड्राइविंग टेस्ट, शुरू हुआ ऑटोमैटिक टेस्ट ट्रैक

इस ट्रैक पर DL Test देने के लिए आपको पहले टोकन लेना होगा। और इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (ईक्यूएमएस) भी स्थापित किया गया है।

2 min read
Google source verification
dl_test-amp1.jpg

DL Test Track

Driving Licence Test : भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनावने की दिशा में टेस्ट के लिए स्लॉट खोजना काफी मुश्किल काम है, कई बार जो स्लॅाट आपको मिलता है, वह आपके लिए फिट नही बैठता है। लेकिन अब दिल्ली के निवासियों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। क्योंकि वे अब रात में भी डीएल टेस्ट दे सकेंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार ने बुधवार को Automatic Driving tests track शुरू किया गया है।परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में ईवनिंग/नाइट टेस्ट के लिए स्थापित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स का उद्घाटन किया।


इस मौके पर एक अधिकारी ने कहा कि ड्राइविंग टेस्ट शाम 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर आयोजित किया जाएगा। बता दें, सरकार ने अप्रैल के अंत में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू किया था, जिसके बाद गहलोत ने इसका औपचारिक रूप से अब उद्घाटन किया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि विभाग ने 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित करने के लिए मारुति सुज़ुकी फाउंडेशन को जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही सभी 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के देखरेख की जिम्मेदारी रोसमेर्टा टेक्नोलॉजी लिमिटेड को दी गई है।





ये भी पढ़ें : अगर आपके पास है,यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तो भूल जाओ Driving License जेब में रखने का झंझट




सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की नई पहल से कार्यालय जाने वाले लोग अपने कार्यालय समय के बाद डीएल परीक्षण के लिए जा सकेंगे। वहीं गहलोत ने कहा कि “दिल्ली सरकार हमेशा जनता की मांगों के प्रति उत्तरदायी रही है और हमारा दृढ़ विश्वास है] कि हमारे नागरिकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करें। हमारे पास एक सफल पायलट और कुछ बहुत खुश ड्राइवर थे जो शाम के Test की सुविधा के कारण अपने मूल्यवान दिन के काम के घंटे बचा सके। हम पहले ही 1 मई से शाम/रात की पाली में 2500+ डीएल टेस्ट कर चुके हैं। इनमें से शकूरबस्ती में 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था। इसी तरह मयूर विहार में करीब 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था।




ये भी पढ़ें : 1 जून से महंगा हो रहा है इंश्योरेंस प्रीमियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर




इसके अलावा, DL Test के टोकन वितरण के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (ईक्यूएमएस) भी स्थापित किया गया है, जिसके अनुसार ही आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना होगा जिसमें उनका टोकन जेनरेट किया गया है। इसके लिए छह सर्वर लगाए गए हैं, जो पूरी तरह से वीडियो की जांच करेंगे और पारदर्शी तरीके से जांच के नतीजे देंगे। इस टेस्ट का परिणाम सारथी स्वत: ही सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर देगा। ड्राइविंग टेस्ट को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से आयोजित करने में सक्षम बनाने के लिए सभी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर पर पर दस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।