21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोकर बनकर लोगों के होश उड़ाने वाले जोकिन फीनिक्स ने जीता ऑस्कर, देखें इनके गैराज में खड़ी हैं कौन सी गाड़ियां

जोकिन फीनिक्स के लिए ऑस्कर जीतना किसी सपने से कम नहीं है ऐसे में आज हम आपको उनकी कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 10, 2020

Joaquin Phoenix Car Collection

Joaquin Phoenix Car Collection

नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टार जोकिन फीनिक्स ( Joaquin Phoenix ) ने साल 2019 में आई फिल्म जोकर के लिए बेस्ट एक्टर श्रेणी में ( Oscar Award ) जीता है। इसके साथ ही में उन्हें हाल ही में हुए 25वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा वो गोल्डन ग्लोब अवार्ड ( Golden Globe Awards ) भी अपने नाम कर चुके हैं। जोकिन फीनिक्स ने जोकर में अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत लोगों की वाहवाही हासिल की, और अब वो एक नामी सितारे बन चुके हैं। जोकिन फीनिक्स के लिए ऑस्कर जीतना किसी सपने से कम नहीं है ऐसे में आज हम आपको उनकी कार और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Auto Expo 2020 : लोगों का ध्यान खींच रही मॉडिफाइड Force Gurkha, जानें कीमत इसकी खासियत

Lexus RX350

इंजन और पावर : लेक्सस आरएक्स के हर मॉडल में 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जहां तक आरएक्स 350 का सवाल है, तो इस गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की कीमत तकरीबन 36,91612 लाख रूपए है।

Auto Expo 2020: गाड़ियों के सामने खड़े होने वाले मॉडल्स की हकीकत, घंटो खड़े रहने के लिए मिलते हैं केवल 3 से 4 हजार रुपए

Ducati Desmosedici

इंजन और पावर : इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 998 सीसी का Desmosedici Stradale R इंजन दिया गया है जो कि 221 बीएचपी की पावर और 111 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में हल्के इंजन कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें बड़ा एयर इनटेकदिया गया है। इस बाइक में Akrapovic रेस एग्जॉस्ट सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है, जो पावर आउटपुट को 234 केजी तक बढ़ाता है। बाइक को हल्के कम्पोनेंट्स के इस्तेमाल से हल्का किया गया है। कीमत की बात करें तो इस बाइक को 51,71,823.75 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।