18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन कारों में चलते हैं फास्ट एंड फ्यूरियस वाले विन डीज़ल, कुछ तो अब मार्केट में भी नहीं हैं

फास्ट एंड फ्यूरियस में नज़र आ चुके हैं विन डीज़ल फिल्मों में तेज़ कार दौड़ाने के लिए हैं मशहूर इनके पर्सनल कलेक्शन में मौजूद हैं धाकड़ कारें

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 21, 2019

Vin diesel car collection

Vin diesel car collection

नई दिल्ली: हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीज़ल ( Vin Diesel ) के दुनियाभर में तमाम फैंस हैं। विन डीज़ल को आपने फास्ट एंड फ्यूरियस में देखा होगा। विन डीज़ल जितनी भी फिल्मों में नजर आते हैं उसमें से ज्यादातर में उनके पास कोई धाकड़ कार होती है जिसे वो चलाते हैं। आपको बता दें कि विन डीज़ल ना सिर्फ फिल्मों में फास्ट कारें चलाते हैं चलाते हैं बल्कि उनके पास असल ज़िंदगी में भी कई धाकड़ कारें हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्मार्टफोन के बाद अब ये कंपनी लॉन्च करेगी 5G टायर्स

दुनिया के सामने आई अब तक की सबसे फास्ट कार, रफ़्तार जानकर उड़ जाएंगे होश

1974 Plymouth Barracuda

Plymouth Barracuda दो दरवाज़ों वाली पोनी कार है जिसे Plymouth कंपनी ने साल 1964 से साल 1974 के बीच तैयार किया था। विन डीज़ल के पास जो Plymouth Barracuda कार है वो तीसरी पीढ़ी की है जिसे 1970 से 1974 के बीच तैयार किया गया था। ये कार अब शायद ही देखने को मिले लेकिन इसके चाहने वाले आज भी दुनियाभर में मौजूद हैं।

नेहा शर्मा का फ़िल्मी करियर रहा ठंडा, लेकिन इनकी कार देखकर उड़ जाएंगे होश

स्टीलबर्ड ने भारत में लॉन्च किया ये ख़ास हेलमेट, जानें कितनी होगी कीमत

1969 Dodge Charger Daytona

Dodge एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रांड है जिसने तीन एक ही नाम से तीन अलग-अलग वाहन तैयार किए थे। ये एक परफॉर्मेंस कार थी जो बेहद ही पावरफुल थी।

पहली बार कार खरीदने जा रहें हैं तो याद रखें ये बातें, रहेंगे फायदे में

स्टीलबर्ड ने भारत में लॉन्च किया ये ख़ास हेलमेट, जानें कितनी होगी कीमत

2011 Dodge Charger SRT-8

Dodge Charger एक फुल साइज़ 4 दरवाज़ों वाली सेडान थी। ये कार रियर व्हील ड्राइव के साथ आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी अवेलेबल थी। इस कार को Dodge Charger लाइन को जारी रखने के लिए तैयार किया गया था।

स्टीलबर्ड ने भारत में लॉन्च किया ये ख़ास हेलमेट, जानें कितनी होगी कीमत

स्टीलबर्ड ने भारत में लॉन्च किया ये ख़ास हेलमेट, जानें कितनी होगी कीमत


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग