
Vin diesel car collection
नई दिल्ली: हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीज़ल ( Vin Diesel ) के दुनियाभर में तमाम फैंस हैं। विन डीज़ल को आपने फास्ट एंड फ्यूरियस में देखा होगा। विन डीज़ल जितनी भी फिल्मों में नजर आते हैं उसमें से ज्यादातर में उनके पास कोई धाकड़ कार होती है जिसे वो चलाते हैं। आपको बता दें कि विन डीज़ल ना सिर्फ फिल्मों में फास्ट कारें चलाते हैं चलाते हैं बल्कि उनके पास असल ज़िंदगी में भी कई धाकड़ कारें हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
1974 Plymouth Barracuda
Plymouth Barracuda दो दरवाज़ों वाली पोनी कार है जिसे Plymouth कंपनी ने साल 1964 से साल 1974 के बीच तैयार किया था। विन डीज़ल के पास जो Plymouth Barracuda कार है वो तीसरी पीढ़ी की है जिसे 1970 से 1974 के बीच तैयार किया गया था। ये कार अब शायद ही देखने को मिले लेकिन इसके चाहने वाले आज भी दुनियाभर में मौजूद हैं।
1969 Dodge Charger Daytona
Dodge एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल ब्रांड है जिसने तीन एक ही नाम से तीन अलग-अलग वाहन तैयार किए थे। ये एक परफॉर्मेंस कार थी जो बेहद ही पावरफुल थी।
2011 Dodge Charger SRT-8
Dodge Charger एक फुल साइज़ 4 दरवाज़ों वाली सेडान थी। ये कार रियर व्हील ड्राइव के साथ आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी अवेलेबल थी। इस कार को Dodge Charger लाइन को जारी रखने के लिए तैयार किया गया था।
Published on:
21 Nov 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
