3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda Grazia का नया रेसिंग अवतार हुआ लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ स्कूटर की परफॉर्मेंस हुई दमदार

होंडा कंपनी ने आज अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। Honda Grazia 125 Repsol Team Edition नाम से लॉन्च हुए इस स्कूटर में स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ कंपनी की तरफ से बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे इसे दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।

2 min read
Google source verification
honda_grazia_125.jpg

Honda Grazia 125

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd.) ने आज सोमवार 15 नवंबर को भारत में नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। Honda Grazia 125 Repsol Team Edition नाम से लॉन्च हुए इस स्कूटर से देश के स्कूटर यूज़र्स को एक नया और बेहतरीन ऑप्शन मिल गया है।

रेसिंग में होंडा के भविष्य को समृद्ध बनाने की दिशा में कदम

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि रेपसोल होंडा रेसिंग टीम रेसट्रैक पर कॉम्पिटिशन की भावना को बढ़ाती है। उन्होंने आगे बताया कि रेसिंग में होंडा के भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए और भारत में रेसिंग लवर्स के लिए होंडा ग्राज़िया 125 रेप्सोल टीम एडिशन का लॉन्च एक बड़ा कदम है, जो एक खुशी की बात है।

यह भी पढ़े - Ola को टक्कर देने आ रहा है Bounce, इस खास ऑप्शन के साथ 40% तक सस्ता होगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

फीचर्स और डिज़ाइन

कंपनी की तरफ से होंडा ग्राज़िया 125 रेप्सोल टीम एडिशन में ऑरेंज व्हील रिम्स, एलईडी डीसी हेडलैंप, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, इंजन-कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंटेलिजेंट इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्पोर्टी लुक के साथ साइड पैनल पर स्प्लिट एलईडी पोज़िशन लैंप भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े - आ रही है Ola की सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, कीमत हो सकती है इतनी

इंजन और गियरबॉक्स

होंडा ग्राज़िया 125 रेप्सोल टीम एडिशन में 123.97 सीसी इंजन दिया गया है, जिससे 8.25bhp पावर और 10.3Nm टॉर्क जनरेट होता है। साथ ही कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।

कीमत: 87,138 रुपये।

यह भी पढ़े - देश में जल्द लॉन्च होंगे ये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेगी 150Km तक की रेंज और कीमत होगी इतनी