15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car Insurance Claim के लिए कैसे करें अप्लाई और कौन-से कागजात की पड़ेगी जरूरत, मिनटों में यहां समझें पूरा प्रोसेस

आज भी कुछ लोग इस प्रोसेस के बारे में नहीं जानते हैं, जिसके चलते उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे मिनटों में करें Car Insurance Claim?

2 min read
Google source verification
car-amp.jpg

Car Insurance Claim Process

Car Insurance Claim Process : वाहन इंश्योरेंस एक ऐसी प्रक्रिया है, जो हर कार मालिक के लिए जरूरी है। भारत में कानूनी रूप से गाड़ी चलाने के लिए कार बीमा आवश्यक है, यह बीमा ना सिर्फ दुर्घटना में बल्कि आपदाओं और जोखिमों की स्थिति में भी वाहन की आर्थिक रूप से सुरक्षा करता है। क्योंकि, चाहे आप कितनी भी सावधानी से गाड़ी चलाएँ कोई भी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।

आपको यह हम पहले कई बार अपने लेख में बता चुके हैं, कि कैसे कार इंश्योरेंस को खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए। खैर, बीमा पॉलिसीधारक क्लेम करते समय कई तरह की परेशानी से गुजरते हैं, हालांकि, मार्डन तकनीक के साथ कार इंश्योरेंस क्लेम करना काफी आसान हो गया है, लेकिन आज भी कुछ लोग इस प्रोसेस के बारे में नहीं जानते हैं, जिसके चलते उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे मिनटों में करें क्लेम :


इन दस्तावेजों को करें तैयार

कार इंश्योरेंस क्लेम के लिए एक क्लेम फॉर्म लें, और इसे पूरी तरह से भरकर हस्ताक्षर करें। यदि दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन कंपनी का है, तो कंपनी की मुहर और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के हस्ताक्षर आवश्यक हैं। इसके बाद दुर्घटना के समय वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र और चालक के लाइसेंस के सत्यापित के लिए दोनों की फोटोकॉपी भी साथ में लागएं।



ये भी पढ़ें : देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity की शुरू हुई Test Ride, स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ महज 499 रुपये में कर सकते हैं बुक



यदि दुर्घटना में मृत्यु, चोट या तीसरे पक्ष की संपत्ति को नुकसान होता है, तो FIR की कॉपी भी साथ में रखें। इसके बाद, कार और क्षति का आकलन करने के लिए Insurance कंपनी द्वारा एक प्रतिनिधि भेजा जाएगा। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि क्षतिग्रस्त कार का निरीक्षण करने से पहले उसे किसी भी मैकेनिक को ना छूनें दें। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप कार इंश्योरेंस के लिए आसानी से क्लेम कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें : शौक बड़ी चीज है! Ford 3600 ट्रैक्टर को छत पर खड़ा देख हैरान हुए लोग, मालिक ने बताई 30 साल पुरानी वजह