
Car Driving Tips During Smog: दिल्ली में हवा जहर के समान हो चुकी है और इसे प्रदूषण का आपातकाल कहा जा रहा है। इस बार भी दिल्ली का एयर पॉल्यूशन हाई लेवल पर पहुंच गया है। बढ़ते पॉल्यूशन के चलते लोगों को घर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Smog के चलते गाड़ी चलाने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में अगर आपको भी ऑफिस, रोजमर्रा की जरूरतों और अन्य कारणों से बाहर निकलना पड़ रहा है तो पहले कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें, क्योंकि जितनी कम गाड़ियां सड़कों पर होंगी, पॉल्यूशन को कम करने में मदद मिल सकती है। अगर आपकी बात नहीं बनती है, और आपको अपने निजी व्हीकल से ही बाहर निकलना है, तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर ड्राइविंग करेंगे तो काफी हद तक इस समस्या से निबटने में मदद मिल सकती है।
अक्सर देखा जाता है कि लोग ड्राइविंग के दौरान कार विंडों ओपन कर देते हैं। लेकिन आप Delhi NCR में ये गलती न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप बीमार हो सकते हैं। इसे बढे AQI लेवल में, सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों का धुआं, इंडस्ट्रियल स्मोक, धूल-गंदगी सांस लेने के दौरान आपके शरीर में प्रवेश कर सकती है, जिससे समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए प्रयास करें के ड्राविंग के दौरान गाड़ी की खिड़कियों को बंद रखें।
ड्राविंग के दौरान गाड़ी की खिड़कियों को बंद करने के साथ ही, अपनी कार के AC की सेटिंग में बदलाव करें, इससे आपको काफी हद तक राहत मिल जाएगी। सभी कारों में AC पैनल पर दिया गया होता है, इस बटन पर आपको कार की तस्वीर के साथ मुड़े हुए शेप में तीर का सिंबल देखने को मिल जायेगा। इस बटन का काम केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। इसका इस्तेमाल करने से केबिन की हवा बाहर नहीं जाती और बाहर की हवा अंदर नहीं आती है, इससे सफर के दौरान आप पॉल्यूशन के खतरे से बच सकते हैं।
आजकल की कारों में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। इन्ही में से एक खास फीचर एयर प्यूरीफायर भी है। MG, Kia, Tata जैसी कार मेकर कंपनिया अपनी कई कारों में एयर प्यूरीफायर देती हैं। इसके इस्तेमाल से भी आपको अपनी कार में फ्रेश एयर मिल जाएगी जिससे आपको दिक्कत नहीं होगी। पुरानी गाड़ियों में एयर प्यूरीफायर नहीं है तो इसे आफ्टर मार्केट से लगवाया जा सकता है।
अगर आपकी कार में एयर प्यूरीफायर नहीं है और किसी कारण से एसी का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं तो, मास्क का इस्तेमाल करें। इससे स्मोग से बचने में मदद मिलेगी।
Published on:
19 Nov 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
