
कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी कार Creta का सस्ता बेस मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। Hyundai Creta सब कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। बता दें कि कंपनी ने Creta के नए मॉडल को इसी वर्ष अप्रेल माह में लॉन्च किया था। इस कार के फीचर्स शानदार हैं। क्रेटा के नए मॉडल को काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर किआ मोटर्स की एसयूवी सेल्टॉस ग्राहकों को भा रही है।
बेस मॉडल की कीमत
कंपनी ने जो क्रेटा का बेस मॉडल लॉन्च किया है उसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट से करीब 17,000 रुपए कम रखी गई है। क्रेटा का यह बेस मॉडल ई(E) वेरिएंट 9.81 लाख रुपए में पेश किया गया है। वहीं इस कार के अन्य वेरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने बढ़ोतरी की है। अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में 12,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। अब कीमतें बढ़ने के बाद Creta के टॉप मॉडल की कीमत 16.26 लाख रुपए हो गई है।
पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध
हुंडई ने क्रेटा का जो नया बेस मॉडल बाजार में लॉन्च किया है, वह तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। पेट्रोल वेरिएंट दो इंजन विकल्प के साथ आएगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। वहीं डीजल में यह कार 1.5 लीटर इंजन के साथ आएगी। इन सभी इंजनों के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। साथ ही 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
फीचर्स
वहीं क्रेटा के नए वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटों जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो कि कनेक्टेड कार तकनीक से लैस है। साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Published on:
06 Oct 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
