24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुंडई इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा 4 लाख रुपये की डिस्काउंट, जानिए अब कितने में खरीद सकेंगे आप

Hyundai Ioniq 5 पर 4 लाख रुपये तक की छूट! जानें इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की कीमत, सेफ्टी फीचर्स, रेंज परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 02, 2025

Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार पर 4 लाख रुपये की छूट

हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 के 2024 मॉडल ईयर पर 4 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट कंपनी अपने मौजूदा स्टॉक को क्लियर करने के लिए दे रही है। आयोनिक 5 को जनवरी 2023 में 44.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो अब बढ़कर 46.05 लाख रुपये हो गई है। हालांकि, इस छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 42.05 लाख रुपये रह गई है। वर्तमान में, कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं। आइए आयोनिक 5 के प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।

Hyundai Ioniq 5: डिजाइन और इंटीरियर

इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,634mm, चौड़ाई 1,890mm और ऊंचाई 1,625mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 3,000mm का है। इंटीरियर को इको-फ्रेंडली मटेरियल से तैयार किया गया है, जिसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच फिनिश देखने को मिलती है। सीट अपहोल्स्ट्री, आर्मरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन दिया गया है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। कंपनी का दावा है कि कार के इंटीरियर में इस्तेमाल किए गए कुछ हिस्से रिसाइकल किए गए मैटेरियल से बने हैं।

ये भी पढ़ें-सबकी छुट्टी! 6 लाख रुपये से कम की इस कार ने बिक्री में मारी बाजी, बनी नंबर-1

Hyundai Ioniq 5 के सेफ्टी और एडवांस फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से आयोनिक 5 में मल्टी-कोलिजन अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक और लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे 21 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Ioniq 5 की बैटरी और परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh की बैटरी दी गई है, जो ARAI प्रमाणित 631km की रेंज देने में सक्षम है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) सिस्टम दिया गया है, जो 217hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। आयोनिक 5 को 800V की सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जिससे यह सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Mahindra के लिए गेम चेंजर साबित हुई SUVs, बना दिया सबसे बड़ी बिक्री का रिकॉर्ड