26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबकी छुट्टी! 6 लाख रुपये से कम की इस कार ने बिक्री में मारी बाजी, बनी नंबर-1

Maruti WagonR ने एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया। जानिए इसकी कीमत, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और FY 2024-25 में सेल्स रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 02, 2025

Maruti WagonR Become Best Selling Car of FY 2024-25

देश की ऑटो इंडस्ट्री में बीते साल बिक्री के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे। फाइनेंशियल ईयर 2024 में टाटा पंच ने सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था, जिससे मारुति सुजुकी को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, अब फाइनेंशियल ईयर 2025 में मारुति ने दमदार वापसी करते हुए बाजी पलट दी है। इस बार मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जिससे उसने टाटा पंच के मुकाबले अपनी स्थिति फिर से मजबूत कर ली है।

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई है। इस दौरान 1,98,451 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल 2,00,177 यूनिट्स बिकी थीं। खास बात यह है कि टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के ही रहे हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2025 की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

रैंकमॉडलसेल्स यूनिट्स
1️⃣मारुति सुजुकी वैगनआर1,98,451 यूनिट
2️⃣टाटा पंच1,96,572 यूनिट
3️⃣हुंडई क्रेटा1,94,871 यूनिट
4️⃣मारुति सुजुकी अर्टिगा1,90,974 यूनिट
5️⃣मारुति सुजुकी ब्रेजा1,89,163 यूनिट
6️⃣मारुति सुजुकी स्विफ्ट1,79,641 यूनिट
7️⃣मारुति सुजुकी बलेनो1,67,161 यूनिट
8️⃣मारुति सुजुकी फ्रोंक्स1,66,216 यूनिट
9️⃣मारुति सुजुकी डिजाइन1,65,021 यूनिट
🔟महिंद्रा स्कॉर्पियो1,64,842 यूनिट

Maruti WagonR Price: कीमत और वेरिएंट्स

मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.33 लाख रुपये तक जाती है। यह कार कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनने का मौका मिलता है।

Maruti WagonR Features: फीचर्स और सेफ्टी

वैगनआर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, 14-इंच के अलॉय व्हील्स भी इस कार को आकर्षक लुक देते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस के साथ ईबीडी जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- FASTag का नया नियम! गाड़ी चलाते हैं तो यह बदलाव जानना जरूरी, वरना देना पड़ेगा ज्यादा टोल

Maruti WagonR Engine: इंजन और ट्रांसमिशन

ग्राहकों को वैगनआर में दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

ग्राहकों की पहली पसंद क्यों?

मारुति सुजुकी वैगनआर अपनी कम कीमत, ज्यादा माइलेज, लो मेंटेनेंस कॉस्ट और दमदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। मारुति की ब्रांड वैल्यू और सर्विस नेटवर्क भी इसे लोगों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं। यही कारण है कि यह कार लगातार बिक्री के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

ये भी पढ़ें-Mahindra के लिए गेम चेंजर साबित हुई SUVs, बना दिया सबसे बड़ी बिक्री का रिकॉर्ड