
मारुति की इलेक्ट्रिक वैगन आर को टक्कर देगी ह्युंडई ये माइक्रो-SUV, जानें कब तक होगी लॉन्च
नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हुंडई इस कार को साल 2020 तक भारत में लॉन्च कर सकता है।
कंपनी का कहना है कि हुंडई अपनी कॉमपैक्ट एसयूवी कोना से इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। लेकिन कोना काफी मंहगी कार होगी जिससे इस कार को सेल्स के मामले में ज्यादा बड़ा आंकडा मिलना थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए कंपनी कोना के साथ छोटी कार को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिससे कम बजट के लोगों को इलेक्ट्रिक कार का अच्छा ऑप्शन मिल सके।
माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट की इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के वैगन आर के इलेक्ट्रिक वर्जन से होगा जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।
इस कार की कीमत और बाकी स्पेसीफिकेशन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Published on:
05 Nov 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
