23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरिस में ग्लैमर और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम, जगुआर टाइप 00 लग्जरी कार ने बटोरी सुर्खियां, आपने देखी क्या?

पेरिस फैशन वीक 2025 में जगुआर टाइप 00 ने अपनी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान आकर्षित किया है। बैरी केओघन की ग्रैंड एंट्री ने इस इलेक्ट्रिक कार को और भी खास बना दिया। जानिए इसकी टॉप स्पीड, रेंज और यूनिक फीचर्स!

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 11, 2025

Jaguar Type 00 Paris

Jaguar Type 00 Paris Fashion Week: पेरिस फैशन वीक में जगुआर टाइप 00 ने अपनी भव्य उपस्थिति से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फोटोग्राफर्स इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट की बेहतरीन तस्वीरें लेने के लिए उमड़ पड़े। लेकिन जब चर्चा अपने चरम पर थी, तभी इसकी बटरफ्लाई डोर्स खुलीं और आयरिश अभिनेता बैरी केओघन पैसेंजर सीट से बाहर निकले, जिससे यह नजारा और भी यादगार बन गया। चलिए जानते हैं इस लग्जरी कार से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

जगुआर टाइप 00: आलोचना से लेकर वाहवाही तक

जगुआर टाइप 00 को पहली बार दिसंबर 2024 में पेश किया गया था, लेकिन इसकी यूनिक डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। इस पर बने मीम्स इंटरनेट पर छा गए थे। हालांकि, पेरिस फैशन वीक में इसकी शानदार एंट्री ने साबित कर दिया कि इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई है।

डिजाइन जो हर किसी के लिए नहीं!

जगुआर टाइप 00 किसी डिजाइनर के स्केचबुक से निकला हुआ लगता है और इसे हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में बड़ी आसानी से जगह मिल सकती है। इसके बॉक्सी और बोल्ड लुक के बावजूद, जगुआर के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉडन ग्लोवर का कहना है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी कॉन्सेप्ट मॉडल की मेन स्टाइलिंग एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा। उनका मानना है कि यह नया डिजाइन जगुआर को एयरोडायनामिक्स, एफिशिएंसी और सेफ्टी के नए मानक स्थापित करने में मदद करेगा। कंपनी इस कार में बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ लंबी रेंज भी देने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें- माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी! यामाहा ने लॉन्च की भारत की पहली 150cc हाइब्रिड मोटरसाइकिल

परफॉर्मेंस और रेंज

जगुआर की इंटरनल टेस्टिंग के मुताबिक, टाइप 00 की टॉप स्पीड 258 किमी/घंटा दर्ज की गई है। यह इलेक्ट्रिक कार WLTP के अनुसार 770 किमी और EPA के अनुसार 692 किमी रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे मात्र 15 मिनट में 321 किमी की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है।

जगुआर टाइप 00: स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम

जगुआर ने अपनी ट्रेडिशनल डिजाइन से से अलग हटकर टाइप 00 में एक लंबा बोनट, बहने वाली रूफलाइन और फास्टबैक प्रोफाइल दी है। इसमें 23-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह कार ज़ीरो कॉन्सेप्ट और नई Jaguar Electrical Architecture (JEA) पर बेस्ड है।

जेएलआर के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, प्रोफेसर गेरी मैकगवर्न के अनुसार, "टाइप 00 जगुआर की नई क्रिएटिव फिलॉसफी का एक शुद्ध रूप है। इसकी मौजूदगी बेजोड़ है। यह हमारे नए जगुआर परिवार की पहली झलक है, जो अब तक देखी गई किसी भी चीजसे अलग होगी। यह हमारी कला और डिजाइन की ऊंचाइयों को छूने की कोशिश का प्रतीक है।"

जगुआर टाइप 00 अपनी पहली झलक में भले ही इंटरनेट पर ट्रोल हुई हो, लेकिन पेरिस फैशन वीक में इसकी भव्य उपस्थिति ने इसे एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। यह कार न केवल अपने यूनिक डिजाइन बल्कि अपने परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी के कारण भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- कम बजट, हाई सेफ्टी! 8 लाख के अंदर मिलेंगी ये 5-स्टार रेटिंग वाली कारें, आपको कौन-सी पसंद?