
Jaguar Type 00 Paris Fashion Week: पेरिस फैशन वीक में जगुआर टाइप 00 ने अपनी भव्य उपस्थिति से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फोटोग्राफर्स इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट की बेहतरीन तस्वीरें लेने के लिए उमड़ पड़े। लेकिन जब चर्चा अपने चरम पर थी, तभी इसकी बटरफ्लाई डोर्स खुलीं और आयरिश अभिनेता बैरी केओघन पैसेंजर सीट से बाहर निकले, जिससे यह नजारा और भी यादगार बन गया। चलिए जानते हैं इस लग्जरी कार से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।
जगुआर टाइप 00 को पहली बार दिसंबर 2024 में पेश किया गया था, लेकिन इसकी यूनिक डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। इस पर बने मीम्स इंटरनेट पर छा गए थे। हालांकि, पेरिस फैशन वीक में इसकी शानदार एंट्री ने साबित कर दिया कि इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई है।
जगुआर टाइप 00 किसी डिजाइनर के स्केचबुक से निकला हुआ लगता है और इसे हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में बड़ी आसानी से जगह मिल सकती है। इसके बॉक्सी और बोल्ड लुक के बावजूद, जगुआर के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉडन ग्लोवर का कहना है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी कॉन्सेप्ट मॉडल की मेन स्टाइलिंग एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा। उनका मानना है कि यह नया डिजाइन जगुआर को एयरोडायनामिक्स, एफिशिएंसी और सेफ्टी के नए मानक स्थापित करने में मदद करेगा। कंपनी इस कार में बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ लंबी रेंज भी देने की योजना बना रही है।
जगुआर की इंटरनल टेस्टिंग के मुताबिक, टाइप 00 की टॉप स्पीड 258 किमी/घंटा दर्ज की गई है। यह इलेक्ट्रिक कार WLTP के अनुसार 770 किमी और EPA के अनुसार 692 किमी रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे मात्र 15 मिनट में 321 किमी की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है।
जगुआर ने अपनी ट्रेडिशनल डिजाइन से से अलग हटकर टाइप 00 में एक लंबा बोनट, बहने वाली रूफलाइन और फास्टबैक प्रोफाइल दी है। इसमें 23-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह कार ज़ीरो कॉन्सेप्ट और नई Jaguar Electrical Architecture (JEA) पर बेस्ड है।
जेएलआर के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, प्रोफेसर गेरी मैकगवर्न के अनुसार, "टाइप 00 जगुआर की नई क्रिएटिव फिलॉसफी का एक शुद्ध रूप है। इसकी मौजूदगी बेजोड़ है। यह हमारे नए जगुआर परिवार की पहली झलक है, जो अब तक देखी गई किसी भी चीजसे अलग होगी। यह हमारी कला और डिजाइन की ऊंचाइयों को छूने की कोशिश का प्रतीक है।"
जगुआर टाइप 00 अपनी पहली झलक में भले ही इंटरनेट पर ट्रोल हुई हो, लेकिन पेरिस फैशन वीक में इसकी भव्य उपस्थिति ने इसे एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। यह कार न केवल अपने यूनिक डिजाइन बल्कि अपने परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी के कारण भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
11 Mar 2025 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
