
Jeep Compass: अमेरिकन ब्रांड जीप इस महीने अपनी प्रीमियम एसयूवी जीप कंपास पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोंच रहे हैं तो सही समय हो सकता है। जीप कंपास की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये से 32.41 लाख रुपये के बीच है। चलिए जानते हैं डिस्काउंट से जुड़ी डिटेल के बारे में।
इस महीने कंपास की खरीद पर आप 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जीप कंपास के वेरिएंट्स की बात करें तो स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड, एनिवर्सरी एडिशन, लिमिटेड, नाइट ईगल, ब्लैक शार्क और एस वर्जन में बिक्री के लिए मौजूद है। अगर हम डिस्काउंट की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स पर 2 लाख तक की नगद छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके आलावा, ग्राहक बीमा पर भी 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एसयूवी ADAS सिस्टम से लैस है।
पॉवरट्रेन में 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है। यह एसयूवी फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों सिस्टम के साथ आती है। इसका माइलेज 15 से 17 किलोमीटर/लीटर के बीच है। भारत में जीप कंपास का मुकाबला टाटा हैरियर, हुंडई टक्सन और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों से होता है।
Published on:
07 Dec 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
