6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Nexon EV का मार्केट खा गई ये इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, तगड़े फीचर्स के साथ मिलती है दमदार रेंज

भारत में एमजी मोटर्स ने विंडसर ईवी को 11 सितंबर 2024 को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को तीन वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया गया है।

2 min read
Google source verification
MG Windsor EV

MG Windsor EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है, यही वजह है कि कार मेकर कंपनियां भी लगातार नए-नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स का जलवा कायम है। भारत में टाटा मोटर्स कई इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है, जिसमें Tata Nexon EV, Punch EV, Curvv EV, Tiago EV और Tigor EV जैसे मॉडल्स शामिल हैं।

इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग के क्रम में कुछ दिन पहले JSW MG Motor ने भी अपने नए प्रोडक्ट के तौर पर Windsor EV को बाजार में बिक्री के लिए उतारा है।

लॉन्चिंग के साथ MG Windsor EV भारत में छा गई, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, ब्रांड द्वारा जारी पिछले नवंबर महीने के सेल्स आंकड़ों के मुताबिक 3,144 यूनिट्स की बिक्री हुई। EV सेगमेंट में, बिक्री के मामले में Windsor EV ने Tata Nexon EV को पछाड़कर नंबर 1 पोजीशन हासिल की है।

भारतीय बाजार में पिछले इलेक्ट्रिक सेगमेंट कार सेल्स के आंकड़ों पर नजर पर डालें तो Tata Nexon EV सबसे आगे रही है। लेकिन बीते नवंबर महीने में Windsor EV ने यह ताज Tata Nexon EV से छीन लिया है।

New Honda Amaze की बुकिंग शुरू, नए लुक के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स

चलिए जानते हैं MG Windsor EV की खासियत के बारे में।

MG Windsor EV: कैसा है डिजाइन?

डिजाइनकी बात करें तो स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एल-शेप एलईडी टेललाइट्स, फ्रंट और रियर एलईडी लाइट बार, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, 215/55 R18 टायर और 18-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक कार कार का बूट स्पेस 604 लीटर है।

MG Windsor EV Features: फीचर्स और सेफ्टी?

फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन सहित कई फीचर्स से लैस है। MG Windsor EV में चार राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें इको, इको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है।

सेफ्टी के लिहाज से 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें–Zomato के मालिक ने खरीदी ये लग्जरी कार; टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा, कीमत इतनी की घर ला सकते हैं 25 नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो

MG Windsor EV Color Option: कलर ऑप्शन?

भारत में एमजी मोटर्स ने विंडसर ईवी को 11 सितंबर 2024 को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को तीन वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया गया है। कलर ऑप्शन में - फिरोजा ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और स्टारबर्स्ट ब्लैक कलर शामिल हैं।

MG Windsor EV Price: विंडसर ईवी की कीमत?

प्राइस की बात करें तो Windsor EV 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ आती है। हालांकि, इस कीमत में बैटरी की कॉस्ट शामिल नहीं है। MG अपनी EV रेंज के लिए BaaS प्रोग्राम ऑफर कर रही है, जिससे ग्राहक बैटरी को अलग से किराए पर ले सकते हैं। कंपनी को बैटरी के लिए 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा। ब्रांड का दावा है कि इसकी रेंज 331 किलोमीटर तक है।

यह भी पढ़ें– खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV