
New Honda Amaze Booking Open: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में थर्ड जनरेशन नई अमेज को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सब-4 मीटर सेडान तीन वेरिएंट्स; V, VX और ZX में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लॉन्चिंग के दौरान ब्रांड ने खुलासा किया कि नई अमेज की बुकिंग अब शुरू हो गई है, वहीं डिलीवरी की बात करें तो जनवरी 2025 से शुरू होगी। इसका सीधा मुकाबला नई मारुति डिजायर से है, साथ ही टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी।
नई होंडा अमेज के इंटीरियर की बात करें तो मौजूदा मॉडल की ब्लैक और बेज थीम के साथ आएगी। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन एलिवेट से इंस्पायर्ड है, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड से लेकर सेंटर एसी वेंट तक ब्लैक पैटर्न वाला ट्रिम देखने मिलता है। सभी सीटों को लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ बेज दिया गया है। इसके आलावा अडजेस्टबल हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट से लैस है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। होंडा ने इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर के साथ ऑटो एसी वेंट भी दिया है। इसके आलावा इसमें आपको स्टार्ट/स्टॉप पुश-बटन भी मिल जाएगा।
अमेज के पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया गया है, मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 90 PS/110 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन में 5-speed MT, CVT का ऑप्शन मिलेगा।
नई होंडा अमेज के माइलेज की बात करें तो 18.65 से 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर वहीं मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Updated on:
07 Dec 2024 11:41 am
Published on:
04 Dec 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
