18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी MPV सेगमेंट में अब Kia फिर खेलेगी दाव, carnival फेसलिफ्ट पर लगी मुहर

Kia Carnival and EV9 Electric SUV: कोरियाई कारमेकर किया ने मंगलवार यानी 4 जुलाई को राजधानी दिल्ली में सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी की लांचिंग के दौरान कार्निवल प्रीमियम एमपीवी और ईवी9 इलेक्ट्रिक को भारत में जल्द लांच करने का ऐलान किया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही थर्ड जनरेशन कार्निवाल की बिक्री भारत में बंद कर दी गई थी।

2 min read
Google source verification
kia carnival premium

kia carnival premium

Kia Carnival and EV9 Electric SUV: कोरिया की ऑटो दिग्गज कंपनी किया (Kia Automobile Manufacturer) साल 2024 में भारत में नई जनरेशन की कार्निवल प्रीमियम एमपीवी और ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी (Carnival premium MPV and EV9 electric SUV) लॉन्च करेगी। कोरिआई कारमेकर ने मंगलवार यानी 4 जुलाई को राजधानी दिल्ली में सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी (Seltos Facelift SUV) की लांचिंग के दौरान इस बात का ऐलान किया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही तीसरी जनरेशन कार्निवाल की बिक्री भारत में बंद कर दी गई थी।

भारत में हमरे लिए बड़ी संभावनाएं : Kia CEO

लॉन्च के लिए निर्धारित दो इलेक्ट्रिक वाहनों में से, किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को शामिल कर सकती है। किआ को उम्मीद है कि 2030 तक भारत में उसकी कुल बिक्री का 20 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल से आएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए किया इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्ट और सीईओ ताए-जिन पार्क कहा कि भारत में हमारे लिए बड़ी संभावनाएं हैं। "हमें लगता है कि भले ही ईवी बाजार भारत में आईसीई से ईवी में 100 प्रतिशत नहीं बदल रहा है, लेकिन जब आप ईवी की कुल संख्या के बारे में सोचते हैं।”
यह भी पढ़ें: Tresa Electric ने पेश किया भारत में बना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक

सारे आगामी मॉडल भारत में ही किए जाएंगे तैयार

किया ने कहा कि सारे आगामी मॉडल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के भारतीय प्लांट में बनाए जाएंगे। इस साल के अंत तक किया अपनी उत्पादन क्षमता 3.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कार निर्माता को उम्मीद है कि टोटल प्रोडक्शन तकरीबन 4.3 लाख यूनिट सालाना का होगा। कंपनी ने कहा कि हम साल 2025 तक भारतीय बाजार के लिए कुछ आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) और कुछ ईवी मॉडल लाने के बारे में सोच रहे हैं। जो स्थानीय रुप से उत्पादित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बरसात के दिनों में अपकी भी कार का कम हो गया है माइलेज?