19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia Clavis का डेब्यू कल, लॉन्च से पहले जानें इसके डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Kia Clavis की कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह Maruti Ertiga, Maruti XL6 और मौजूदा Kia Carens से प्रीमियम होगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 07, 2025

Kia Clavis, Kia Clavis Launch date

Kia Clavis

Kia इंडिया कल यानि 8 मई 2025 को अपनी नई Kia Clavis MPV से पर्दा उठाने जा रही है। यह कार मौजूदा Kia Carens का एक एडवांस और स्टाइलिश वर्जन होगी जिसे Carens के साथ-साथ बेचा जाएगा। कुछ डीलरशिप्स पर इसकी अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए इसके डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी ये 5 खास बातें।

कैसा होगा Kia Clavis का एक्सटीरियर डिजाइन?

Kia Clavis की कुछ टीजर इमेज और स्पाई शॉट्स सामने आ चुके हैं, जिनसे इसके लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है। सामने की तरफ नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, तिकोने शेप में LED हेडलाइट्स और EV6 जैसी एंगुलर DRLs मिलेंगी। बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है, जो इसे मॉडर्न टच देता है।

इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं जो Kia Carens के 16-इंच रिम्स से बड़े हो सकते हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और सिल्वर इन्सर्ट्स के साथ नया बंपर देखने को मिलेगा। कुछ नए और आकर्षक कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

इंटीरियर डिजाइन में क्या होगा खास?

अभी तक Clavis के इंटीरियर की झलक नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि इसका डैशबोर्ड नया होगा और कलर स्कीम भी फ्रेश होगी। सीटिंग कॉन्फिग्रेशन की बात करें तो दो ऑप्शंस मिलने की सम्भावना है। एक 6-सीटर वर्जन जिसमें कैप्टन सीट्स होंगी, और दूसरा 7-सीटर जिसमें मिड रो के लिए बेंच सीट होगी। इसके साथ ही अंदर कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: कैसे भारत की SCALP और HAMMER मिसाइलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

कैसे होंगे Kia Clavis के फीचर्स?

Kia Clavis में कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसी सुविधांए शामिल होंगी। इसके अलावा 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बॉस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

अन्य फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जर, Bose साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और पुश स्टार्ट बटन शामिल होंगे। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कैसा होगा पॉवरट्रेन?

Kia Clavis में वही इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है जो मौजूदा Kia Carens में दिए जाते हैं। इसमें तीन इंजन विकल्प हो सकते हैं। जिसमें पहला, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का हो सकता है, जो 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

कीमत और मुकाबला?

Kia Clavis की कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह Maruti Ertiga, Maruti XL6 और मौजूदा Kia Carens से प्रीमियम होगी। हालांकि, कीमत के मामले में यह Toyota Innova Crysta, Innova Hycross और Maruti Invicto से किफायती रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: MG Windsor EV Pro, Hyundai Creta या Tata Curvv EV: जानें रेंज, फीचर्स और कीमत में सबसे किफायती SUV कौन?