
Kia Seltos Facelift pre booking
Kia Seltos Pre Booking: दिग्गज कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia ने आज यानी 14 जुलाई से Kia Seltos Facelift बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में इस एसयूवी कार को भारतीय बाजार में लांच किया था। कंपनी ने इस कार को बुक करने के लिए टोकन मनी 25000 रुपये रखी है। बता दें कि कंपनी Seltos को साल 20219 में पेश किया था। किया ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है।
ऐसे करें बुक
बता दें कि ग्राहक इस एसयूवी कार को बुक करने के लिए किया डीलरशिप के साथ- साथ कंपनी की वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कार की डिलीवरी में कम समय लेने के लिए नए 'के-कोड' प्रोग्राम का ऐलान किया है। जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।
ये है खास फीचर्स
वाहन निर्माता किया ने इस एसयूवी कार में कई फीचर्स जोड़े हैं। नई सेल्टोस को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर से लैस किय है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ,डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी और 10.25 इंच के डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले समेत कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी की नई ऑफिशियल व्हीकल बनी स्कार्पियो
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बनाता दमदार
गौरतलब है कि कंपनी ने क्रमशः 115PS और 116PS आउटपुट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को बरकरार रखा है। साथ ही 2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हाई-एंड मॉडल और जीटी लाइन के लिए सात स्पीड वाले डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स पेश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Honda Dio अब हुआ ज्यादा पावरफुल, 125cc इंजन के साथ हुआ लॉन्च
Updated on:
14 Jul 2023 12:15 pm
Published on:
14 Jul 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
