
Maruti Car Price
नई दिल्ली :Maruti Suzukiभारत का लीडिंग कार ब्रैंड है जिसकी कारों को ग्राहक हाथों-हाथ खरीदना पसंद करते हैं ऐसे में अब मारुति सुजुकी जल्द ही कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है जो कि नये साल यानी 2020 की शुरुआत ( जनवरी ) से लागू हो जाएंगी, जिसके बाद आपको कार मारुति की कारें खरीदने के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले दो दशकों की सबसे बड़ी मंदी के दौर से गुजर रहा है। इस मंदी की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और मारुति सुजुकी भी इस नुकसान से अछूती नहीं है और उसे भी काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है, नतीजतन कंपनी को कर्मचारियों की छटनी करनी पड़ी साथ ही बड़े डिस्काउंट पर कारों को बेचना पड़ता जिसकी वजह से कम्पनी बड़े घाटे में आ गई।
इस घाटे को कम करने के लिए कंपनी ने नये साल से कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी का कहना है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
मारुति सुजुकी ने कहा, 'कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह जनवरी 2020 से विभिन्न मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी के माध्यम से अतिरिक्त लागत का कुछ भार ग्राहकों को दे।' कंपनी ने कहा है कि कीमतों में इजाफा विभिन्न मॉडल्स के लिए अलग-अलग होगा।
मारुति के पोर्टफोलियो में कुल 16 गाड़ियां हैं। इनमें एंट्री लेवल ऑल्टो से लेकर प्रीमियम एमपीवी MARUTI XL6 तक शामिल हैं। इन कारों की कीमत 2.89 लाख से 11.46 लाख रुपये के बीच है। ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।
Published on:
04 Dec 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
