
Maruti Car Sales
नई दिल्ली: आपको बता दें कि भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। इस मंदी की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी-भरकम नुकसान हो रहा है। भारत में लगातार कारों की बिक्री गिरती जा रही है जिसमें देश की सबसे पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी भी शामिल है। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि जापान में अक्टूबर 2019 में मारुति कारों के 49,419 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इसमें 8.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी के बयान के मुताबिक, देश में बिक्री अक्टूबर 2018 तक 54,205 इकाई रही। कंपनी के लिए मानक और छोटे वाहन भी समीक्षाधीन माह में 22.3 प्रतिशत घटकर 6,973 इकाई के स्तर पर आ गए, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,974 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जबकि स्विफ्ट और सोलियो सहित मॉडलों के लिए बिक्री घट गई थी।
हसलर और वैगनआर सहित मॉडलों की बिक्री में कमी के कारण कंपनी का मिनी वेहिकल सेगमेंट 6.1 प्रतिशत बढ़कर 42,446 इकाई हो गया। कंपनी के लिए कारों की बिक्री में आई ये गिरावट चिंता का विषय बन गई है जिसे बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।
Published on:
28 Nov 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
