24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान में Maruti Suzuki कारों की बिक्री अक्टूबर महीने में 8.8 प्रतिशत घटी

अक्टूबर महीने के दौरान जापान में घटी मारुति की सेल्स कंपनी को अक्टूबर महीने में हुआ है घाटा ग्राहकों ने अक्टूबर महीने में कम खरीदी मारुति की कारें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 28, 2019

Maruti Car Sales

Maruti Car Sales

नई दिल्ली: आपको बता दें कि भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। इस मंदी की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी-भरकम नुकसान हो रहा है। भारत में लगातार कारों की बिक्री गिरती जा रही है जिसमें देश की सबसे पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी भी शामिल है। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि जापान में अक्टूबर 2019 में मारुति कारों के 49,419 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इसमें 8.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

आनंद महिन्द्रा को भाया रिक्शेवाले का अंदाज, गिफ्ट करेंगे ये कार

कंपनी के बयान के मुताबिक, देश में बिक्री अक्टूबर 2018 तक 54,205 इकाई रही। कंपनी के लिए मानक और छोटे वाहन भी समीक्षाधीन माह में 22.3 प्रतिशत घटकर 6,973 इकाई के स्तर पर आ गए, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,974 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जबकि स्विफ्ट और सोलियो सहित मॉडलों के लिए बिक्री घट गई थी।

3.46 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ Mahindra Jeeto Plus, देखें वीडियो

हसलर और वैगनआर सहित मॉडलों की बिक्री में कमी के कारण कंपनी का मिनी वेहिकल सेगमेंट 6.1 प्रतिशत बढ़कर 42,446 इकाई हो गया। कंपनी के लिए कारों की बिक्री में आई ये गिरावट चिंता का विषय बन गई है जिसे बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।

महिन्द्रा की इस 8 सीटर mpv पर मिल रहा है 1.70 लाख का डिस्काउंट, 1 लीटर में चलती है 18 किमी