25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2020 में पेश हुई नई Maruti Suzuki Vitara Brezza 2020

इस आयोजन में मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने दूसरे दिन अपनी Maruti Suzuki Vitara Brezza 2020 को पेश कर दिया है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 06, 2020

Maruti Suzuki Vitara Brezza 2020

Maruti Suzuki Vitara Brezza 2020

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) की शुरुआत जोर शोर से हुई थी। इस आयोजन में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं। इस आयोजन में मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने दूसरे दिन अपनी Maruti Suzuki Vitara Brezza 2020 को पेश कर दिया है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

Auto Expo 2020 : भारत में तहलका मचाने को तैयार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, कंपनियों ने दिखाई इनकी झलक

इन बदलावों के साथ पेश हुई नई Maruti Suzuki Vitara Brezza 2020

नई मारुति विटारा ब्रेजा में बदलावों की बात करें तो नए हेडलाइट, नए फ्रंट ग्रिल व अपडेटेड बंपर के साथ लाया गया है। साथ ही पीछे हिस्से में भी नए टेल लाइट लगाए गए है व पीछे के बंपर को भी अपडेट किया गया है।

साइड से देखने पर पर इसके ब्लैक रूफ रेल दिखाई पड़ते है, इसके साथ ही नए अलॉय व्हील लगाए गए है। इसके साथ ही इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है।

2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट में कंपनी का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो को स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें नए अपहोल्स्ट्री भी दिए गए है।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो इसे पहली बार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प भी दिया गया है।

यह पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इसके 1.3 लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया है, इससे पहले विटारा ब्रेजा सिर्फ डीजल के विकल्प में उपलब्ध था।

ऑटो एक्सपो में दिखी Tata Altroz EV की पहली झलक, एक बार में चलेगी 300 किमी

विटारा ब्रेजा को भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल को टक्कर देती है। अब पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होने की वजह से इसकी बिक्री में बढ़त की उम्मीद की जा रही है।