scriptMotorcycle Airbag Jeans For Bike Riders to be launch this year | इस साल लॉन्च होगी मोटरसाइकिल चालकों के लिए Airbag Jeans, आसानी से पहन सकेंगे स्टील से 17 गुना मजबूत पैंट | Patrika News

इस साल लॉन्च होगी मोटरसाइकिल चालकों के लिए Airbag Jeans, आसानी से पहन सकेंगे स्टील से 17 गुना मजबूत पैंट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2022 07:03:40 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Motorcycle Airbag Jeans देखने में ये एक सामान्य जींस जैसा ही है लेकिन इसके बाहरी हिस्से को UHMWPE फाइबर से बनाया गया है, निर्माताओं का दावा है कि यह स्टील की तुलना में 17 गुना मजबूत और 8 गुना हल्का है।

motorcycle_airbag_jeans-02.jpg
Motorcycle Airbag Jeans

ड्राइविंग चाहे कार की हो या फिर हो एक बाइक राइड, स्पीड हर किसी को एक्साइेड करती है। लेकिन कई बार यही स्पीड दुर्घटना का सबब भी बन जाती है। यूं तो ऑटो सेक्टर ने Airbags से कारों में यात्रा करने वालों को काफी हद तक सुरक्षित कर दिया था, लेकिन एक बाइक राइडर अभी भी इससे वंचित था। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मोटरसाइकिल से फर्राटा भरने वालों के लिए भी एक अनोखा Motorcycle Airbag Jeans आ रहा है, जिसे सामान्य पैंट की तरह पहना जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.