14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MV Agusta ने भारत में लॉन्च की पहली एडवेंचर बाइक, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से है लैस

MV Agusta ने भारत में लॉन्च की पहली एडवेंचर बाइक बेहद पावरफुल इंजन से लैस है ये बाइक टूरिंग के लिए जबरदस्त है ये बाइक

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 29, 2019

नई दिल्ली : MV Agusta ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरर बाइक MV Agusta Turismo Veloce 800 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये बाइक शहरी सड़कों और ऑफ रोड राइडिंग के लिए बेस्ट हैं। आपको बता दें कि MV Agusta की ये पहली एडवेंचर टूरर बाइक है। भारत में इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में उतारा गया है वहीं इंटरनैशनल मार्केट की बात करें तो इस बाइक के 4 वेरिएंट मौजूद हैं। भारत में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 800 और दुकाती मल्टीस्ट्राडा 950 से होगा।

साउथ स्टार नागार्जुन के पास है लग्जरी कारों का जखीरा, गिनती करने में छूट जाएंगे पसीने

MV Agusta को बेहद ही मस्क्युलर डिजाइन दिया गया है, इस बाइक में ट्रिपल मफलर ( साइलेंसर ) दिए गए हैं जो देखने में किसी फ्यूचर बाइक का फील देते हैं। चौड़े टायर और पावरफुल शॉक एब्जॉर्बर्स इस बाइक को बेहतरीन लुक देते हैं। ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ये बाइक अच्छी पकड़ देती है साथ ही राइडर को कम्फर्टेबल रखती है।

इंजन

एमवी अगस्ता में 798 cc का इन-लाइन, 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10,150 rpm पर 110 hp का मैक्सिमम पावर और 7,100 rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में 21.5-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hyundai लॉन्च करेगी MPV, मारुती XL6 और महिंद्रा मराजो को मिलेगी कड़ी टक्कर

फीचर्स

एमवी अगस्ता टूरिज्मो वेलोस 800 की डिजाइन शार्प और अग्रेसिव है। बाइक में टूरिंग विंडस्क्रीन, ट्रिपल पाइप एग्जॉस्ट, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प, हैंडगार्ड में लगे एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इस बाइक में 4 राइडिंग मोड्स, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 320mm डुअल Disc और रियर में 220mm सिंगल Disc ब्रेक दिया गया हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो एमवी अगस्ता की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है।