
Tata Sierra EV Concept
Tata Sierra SUV Spied: पिछले महीने ही आयोजित हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Tata Motors ने अपनी नई Tata Sierra SUV को पेश किया था, और अब इसे सड़कों पर स्पॉट किया गया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि टाटा ने सिएरा की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब सिएरा की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें सामने आई हैं। जानकारी के लिए बता दें यह एसयूवी 1990 के दशक में पॉपुलर रही है। इस एसयूवी में नई डिजाइन और एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
चलिए इस खबर में जानते हैं इस अपकमिंग मॉडल से जुड़ी खासियत के बारे में, साथ में यह भी जानेंगे की भारतीय बाजार में कब तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
टाटा की सिएरा भारत की पहली लाइफस्टाइल एसयूवी थी और यह देश में एक आइकॉनिक गाड़ी रही है। इस गाड़ी को दोबारा लाने के लिए टाटा ने काफी सोच-समझकर इसे 4.3 मीटर से 4.4 मीटर लंबी एसयूवी के रूप में तैयार किया है, जो दमदार लुक और बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है। स्पाई शॉट्स में यह गाड़ी सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही है।
ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने सिएरा आईसीई (पेट्रोल/डीजल वर्जन) का एक लगभग प्रोडक्शन-रेडी मॉडल दिखाया था, जो सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट के काफी करीब था। भले ही यह टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ था, लेकिन इसकी पहचान करना मुश्किल नहीं था। इसका लुक काफी दमदार है, जो इसकी टार्गेट ऑडियंस को जरूर पसंद आएगा।
स्पाई शॉट्स में इसका बोनट ऊंचा और फ्लैट नजर आया है, जबकि फ्रंट डिजाइन भी सीधा और चौड़ा है। इस टेस्ट मॉडल में दो एयर इंटेक दिखाई दिए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पेट्रोल या डीजल वर्जन हो सकता है। जबकि सिएरा ईवी में एक बंद ग्रिल दी गई है। इसकी हेडलाइट्स स्प्लिट डिजाइन में हैं, जहां ऊपर एलईडी डीआरएल्स (डेटाइम रनिंग लाइट्स) हैं, जो आपस में जुड़ी हुई हैं, और इनके नीचे हेडलैंप लगे हैं।
टेस्टिंग मॉडल में स्टील व्हील्स लगे नजर आए हैं, जो बेस मॉडल में ही मिलेंगे। प्रोडक्शन वर्जन में 19-इंच तक के अलॉय व्हील्स दिए जाने की उम्मीद है। अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में स्क्वायर व्हील आर्च के साथ मोटे क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल, दमदार फ्रंट और रियर बंपर, जुड़े हुए टेल लाइट्स, घुमावदार रियर ग्लास और अन्य फीचर्स शामिल हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक मजबूत और मल्टी-लेयर डैशबोर्ड होगा, जिसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (जिसमें टाटा हैरियर की तरह रोशनी वाला लोगो होगा), ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर एसी वेंट्स, 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
नई टाटा सिएरा एसयूवी में टाटा का नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल GDI इंजन मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। डीजल वर्जन में वही 2.0-लीटर इंजन मिलेगा, जो 170 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क देगा। यह एसयूवी फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) होगी, लेकिन उम्मीद है कि टाटा इसका ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वर्जन भी लाए।
इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCA और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। टाटा मोटर्स की सिएरा सीधे तौर पर जीप कम्पास को टक्कर देगी, लेकिन यह हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी मुकाबला करेगी।
कब होगी लॉन्च - टाटा सिएरा को 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Published on:
20 Feb 2025 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
