
Prabhas Car Collection: पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म "आदिपुरुष" अपने डायलॉग की वजह से विवादों में रही। जिसमें सुपरस्टार एक्टर प्रभास ने 120 करोड़ रुपये चार्ज किया था। बता दें कि प्रभास को एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी कार कलेक्शन का भी बेहद शौक है। आज हम बताने जा रहे हैं कि उनके कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़िया शामिल हैं।
रेंज रोवर
बता दें कि सेलिब्रिटी के बीच काफी फेमस रेंज रोवर प्रभास के कार कलेक्शन में शामिल है। प्रभास की यह लग्जरी एसयूवी फोर्थ जनरेशन है, जिसमें 4.4-लीटर डीजल वी8 इंजन दिया गया है। जो 340 पीएस की पावर और 740 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 8- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: Ola Electric 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है अपनी पहली बाइक
जगुआर एक्सजे
गौरतलब है कि प्रभास को सिल्वर कलर की जगुआर एक्सजे बेहद पसंद है। इसकी वजह यह कि उन्होंने इस लग्जरी कार को स्टारडम मिलने के बाद खरीदा था। यह गाड़ी उनके कार कलेक्शन में लगभग बीते दस सालों से जिसे उन्होंने अभी संजोकर रखा है। इस लग्जरी कार की बात करें तो, ये फोर्थ जनरेशन की कार है। इसमें XJ 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 275 PS की पावर और 600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढ़ें: Purple Style Labs के CEO ने खरीदी भारत की पहली Mclaren Artura कार
Updated on:
13 Jul 2023 02:06 pm
Published on:
13 Jul 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
