
नई दिल्ली: जिन लोगों की कार 5 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं उनमें ज्यादा प्रदूषण की समस्या आम होती है, दरअसल कार के पार्ट्स पुराने होने की वजह से ये उतनी सटीकता से काम नहीं करते हैं जितना नई कार में करते हैं, ऐसे में जब आप कार चलाते हैं तो ये ज्यादा धुंआ देने लगती है जो वायु प्रदूषण को बढ़ाता है। भारत सरकार ऐसी कारों को बैन करने की भी तैयारी कर रही है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी कार से निकलने वाले जेहरीले धुंए को कम कर सकते हैं।
इंजन ऑयल को समय से बदलवाएं
जब आप ज्यादा समय तक कार के इंजन ऑयल को चेंज नहीं करवाते हैं तो ये गाढ़ा होकर कार के इंजन में जमने लगता है और जब भी आप कार चलाते हैं तो कार के एग्जॉस्ट से काले रंग का धुंआ निकलने लगता है। इस समस्या से निपटने के लिए आपको तय समय के बाद कार का इंजन ऑयल चेंज करवा देना चाहिए।
कार में ना रखें वजन
जब कार पुरानी हो जाती है और आप इसमें ज्यादा भार रखकर सफर करते हैं या फिर ज्यादा लोगों को बैठाकर ले जाते हैं तो इससे कार के इंजन पर जोर पड़ता है और कार धुंआ देने लगती है। ऐसे में आपको कार में ज्यादा वजन रखकर सफर नहीं करना चाहिए और ना ही सीमा से अधिक लोगों को बैठाना चाहिए।
समय से करवाएं सर्विसिंग
ज्यादातर लोग जो कार को रोज़ चलाते हैं वो अक्सर भागदौड़ के चक्कर में सर्विसिंग करवाना भूल जाते हैं। सर्विसिंग लेट होने की वजह से इंजन पर दबाव बढ़ने लगता है और कार के इंजन को आम दिनों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे में कई बार कार धुंआ फेंकने लगती है।
खराब पार्ट्स को तुरंत करवाएं ठीक
कार में जो भी पार्ट्स खराब हो चुके हों उनकी मरम्मत आपको तुरंत करवा लेनी चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका असर कार के इंजन पर पड़ता है जिससे कार की परफॉर्मेंस खराब होने लगती है।
Published on:
30 Oct 2019 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
